बड़ी खबर

हेलिकॉप्टर क्रेश हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी से हारे जंग, सात दिन बाद तोड़ा दम

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Captain Varun Singh) का भी निधन हो गया. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. बुधवार को वे जिंदगी की जंग को हार गए. भारतीय एयरफोर्स (indian air force) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

आईएएफ ने ट्वीट कर कहा, भारतीय एयरफोर्स को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन का इलाज के दौरान आज निधन हो गया. वे 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे. एयरफोर्स अफसर उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं.



यूपी के दवरिया के रहने वाले थे वरुण
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे. उनका इलाज वेलिंग्टन के अस्पताल में चल रहा था. बेंगलुरु और पुणे के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे. वरुण ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं. अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था.

Share:

Next Post

एयर इंडिया या मजाक : 20 से नहीं शुरू होगी शारजाह फ्लाइट

Wed Dec 15 , 2021
लगातार दूसरी बार शारजाह फ्लाइट की घोषणा के बाद एयर इंडिया पीछे हटा इससे पहले 1 नवंबर से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन शुरू करने से पहले ही कर दी थी निरस्त विकाससिंह राठौर,इंदौर। एयर इंडिया (Air India) ने 20 दिसंबर से इंदौर (Indore) से सप्ताह में दो दिन शारजाह (Sharjah) के लिए […]