बड़ी खबर व्‍यापार

जीएसटी संग्रह दिसंबर में 15 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली (new Delhi)। साल के पहले दिन आर्थिक र्मोचे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Revenue Collection) दिसंबर महीने में सालाना आधार पर 15 फीसदी (15 percent increase) बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये (cross Rs 1.49 lakh crore) को पार कर गया है। पिछले महीने नवंबर में जीएसटी संग्रह करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी संग्रह लगातार 10वें महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था।


वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया कि दिसंबर महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। दिसंबर के दौरान सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 40,263 करोड़ रुपये सहित) रहा है। इसमें उपकर का 11,005 करोड़ रुपये और माल के आयात पर 850 करोड़ रुपये शामिल है।

दिसंबर में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ फीसदी बढ़ा है, जबकि घरेलू लेन-देन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) अवधि में 18 फीसदी बढ़ा है। दरअसल दिसंबर लगातार 10वां महीना है, जब जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। हालांकि, अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहंच गया था, जबकि अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी राजस्व संग्रह अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज किस पर रहेगी भोलेनाथ की कृपा दृष्टि पढ़े, सोमवार का राशिफल

Mon Jan 2 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.56, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत पौष शुक्ल पक्ष एकादशी, सोमवार, 02 जनवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]