देश मध्‍यप्रदेश

गार्ड और ड्राइवरों ने किया रेलवे की इस नई व्‍यवस्‍था का विरोध, बताया खतरनाक

रतलाम । रेलवे (railway) में लाइन बॉक्स (line box) बन्द करने के आदेश का एक बार फिर विरोध शुरू हुआ है. आदेश जारी होने के बाद लंबे समय से रेलवे गार्ड और ड्राइवर (Railway Guard and Driver) लगातार इसका विरोध कर थे, लेकिन अब इस आदेश को कुछ ट्रेनों (trains) में जल्द लागू किये जाने से इसके विरोध में यूनियन का बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

दरअसल रेलवे के गार्ड और ड्राइवर को ट्रेन परिचालन के दौरान हर ट्रिप में एक लोहे का बॉक्स मिलता है. जिसे लाइन बॉक्स कहते है. रेलवे ने इस लाइन बॉक्स यानी लोहे की पेटी को बंद कर इसकी जगह एक बैग की व्यवस्था की है. जो खुद ड्राइवर और गार्ड को अपने पीठ पर ले जाना होगा. इसी नयी व्यवस्था का रेलवे ड्राइवर और गार्ड विरोध कर रहे हैं.


विस्फोटक का खतरा होगा
रेलवे गार्ड और ड्राइवर का कहना हैं कि लाइन बॉक्स में सुरक्षा के उपकरण होते है. जिनमे विस्फोटक भी होता है. जो अंधेरे में दुर्घटना के दौरान हवा में फेंक कर दूर सूचना देने के काम आता है. वहीं इस लाइन बॉक्स में रखे समान का वजन भी 40 किलो के लगभग होता है. जो हमें नई व्यवस्था में खुद यह वजन उठाकर ट्रेन में जाना होगा और वापस लौटते समय इसे स्टेशन के रूम में जमा करवना होगा. रेलवे गार्ड और ड्राइवर का कहना हैं कि विस्फोटक को पीठ पर लादना खतरनाक है और फिर इतना वजन लादना भी रोज मुमकिन नहीं इसलिए इस नई व्यवस्था में लाइन बॉक्स को बन्द कर बैग में ले जाने का हम विरोध करते है. गार्ड और ड्राइवर वजन ढोने का काम नहीं करेगा. रेलवे यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो रेल रोको आंदोलन भी करेंगे.

बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ ट्रेनों में इस नए आदेश को लागू कर दिया है. जिससे कुछ दिनों बाद ही यात्री गाड़ी में इस लाइन बॉक्स के समान को आदेश के तहत गार्ड और ड्राइवर को खुद ले जाना होगा. जिसका बड़ा विरोध शुरू हो गया है.

क्या होता है लाइन बॉक्स में?
बता दें कि अब तक कि व्यवस्था में लाइन बॉक्स एक लोहे की पेटी होती है. जिसमे सुरक्षा उपकरण सहित मेडिकेयर बॉक्स होता है. इस लोहे की लेटिके लाइन बॉक्स को अब तक रेलवे अपने मजदूरों से गार्ड और इंजन तक पहुंचाने और लाने का काम करवाता था लेकिन अब यह व्यवस्था बन्द की जा रही है. नई व्यवस्था में लोहे की पेटी लाइन बॉक्स को हटा दिया गया है और लाइन बॉक्स के समान को एक बैग में लेकर खुद ड्राइवर और गार्ड को लादकर इंजन व गार्ड डिब्बे तक ले जाना होगा.

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, खरीदने का बना रहे मन तो पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में जोरदार गिरावट आई है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत 0.30 फीसदी गिरकर 51,719 रुपये प्रति दस ग्राम पर […]