देश राजनीति

गुजरात चुनावः रविन्द्र जड़ेजा ने पत्नी के लिए मांगे वोट, आज पर्चा दाखिल करेंगी रीवाबा

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) से पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) ने रविवार को जामनगर के लोगों से उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा (wife Rivaba Jadeja) को वोट देने की अपील की, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) ने जामनगर (उत्तर) सीट से उतारा है। जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट कर जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से उनकी पत्नी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा, “गुजरात चुनाव एक टी 20 मैच की तरह है। मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही है। कल वह अपना नामांकन दाखिल करेगी। मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं।”

रीवाबा को मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह जामनगर (उत्तर) सीट के लिए भाजपा का चेहरा बनाया गया है। इससे पहले रविवार को भाजपा ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और उम्मीदवार की घोषणा की। अब तक पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 167 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। पार्टी ने वाधवान विधानसभा क्षेत्र से जगदीशभाई मकवाना को मैदान में उतारा है।


इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने छह उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भाजपा ने दो महिलाओं को टिकट दिया है। इसमें धोराजी से महेंद्रभाई पडलिया, खंभालिया से मुलुभाई बेरा, कुटियाना से ढेलीबेन मालदेभाई ओदेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या, देदियापाड़ा (एसटी) से हितेश देवजी वसावा और चोरयासी से संदीप देसाई को मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों में से 160 उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। 160 उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 महिलाएं, 13 अनुसूचित जाति से, 24 अनुसूचित जनजाति से और 69 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्हें दोहराया गया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने हैं। पहले दौर में कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर मतदान होगा और प्रमुख राजनीतिक दलों ने लगभग इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बीजेपी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। सूची में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। सूची में अन्य प्रमुख नामों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हैं।

घाटलोदिया विधानसभा क्षेत्र से नए सिरे से जनादेश की मांग कर रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

बीजेपी लगातार सातवें कार्यकाल के लिए जनता से वोट मांग रही है। गुजरात लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। पार्टी ने इस बार भी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। बीजेपी को यहां अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) से कड़ी चुनावी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस भी भाजपा सरकार को बेदखल करने के लिए दंभ भर रही है। गुजरात में पिछले 27 वर्षों से भाजपा सत्ता में है और इसे भाजपा का गढ़ माना जाता है।

Share:

Next Post

UP के उन्‍नाव में निर्भया जैसा मामला, दलित युवती की रेप के बाद हत्या, आंगन में मिला शव

Mon Nov 14 , 2022
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले (Unnao District) में बीते दिनों सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) के एक गांव में एक दलित युवती का शव उसके घर के आंगन में मिला था. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. शक्तिवर्धक दवा खाकर पहुंचा था […]