इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुजरात-उत्तरप्रदेश के विधायक को मिलेगी एक-एक विधानसभा को जिताने की जवाबदारी

  • कल इंदौर में बड़ी बैठक, अब तक के कामों की समीक्षा भी होगी, यादव और संगठन के लोग शामिल होंगे

इंदौर (Indore)कल इंदौर में प्रवासी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। बैठक में गुजरात और उत्तरप्रदेश से आए विधायकों को एक-एक विधानसभा का बंटवारा किया जाएगा और उन्हें वहां से भाजपा के प्रत्याशी को जिताने की जवाबदारी दी जाएगी। इसके साथ ही अभी तक विधानसभाओं में किए गए कार्यों की समीक्षा भी होना है।

भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के भी इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है। संगठन के कई पदाधिकारियों के साथ-साथ इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से गुजरात, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के विधायकों को जवाबदारी दी थी।

अब नए विधायकों को यहां बुलाया गया है जो चुनाव तक यहां रहकर काम करेंगे और संगठन के साथ-साथ प्रत्याशी की मजबूती पर भी ध्यान रखेंगे। वर्तमान में इंदौर की पांच सीटों पर गोवा के स्वास्थ्यमंत्री विश्वजीत राणे और ग्रामीण क्षेत्र की 4 सीटों पर गुजरात विधायक अमित ठाकर को प्रभारी बनाया है। कल की बैठक में संभाग की सभी 37 सीटों के प्रभारी घोषित किए जाएंगे। वहीं पिछले दिनों किए गए विस्तारकों के कामों की समीक्षा भी होगी। वहीं जो सीट कमजोर है वहां पार्टी आर क्या कर सकती है, इस पर भी विचार होगा।

Share:

Next Post

थम सकती हैं शहर की सिटी बसें

Thu Oct 19 , 2023
पैसे ना मिल पाने के चलते कंपनी ने एक साल से शुरू नहीं की 30 सिटी बसें… भंगार हो रहीं नई नवेली बसें सिटी बसों का संचालन करने वाली कंपनी का चार करोड़ बकाया कंपनी ने प्रबंधन को कहा- भुगतान नहीं हुआ तो बसों का संचालन कर देंगे बंद इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर की लाइफ […]