• img-fluid

    ग्वालियर: कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर लड़की ने किया ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस, प्रशासन ने थमाया नोटिस

  • July 14, 2024

    ग्वालियर (Gwalior) । ग्वालियर कलेक्ट्रेट (Gwalior Collectorate) में बॉलीवुड गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी…’ पर डांस का वीडियो (Dance video) सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन (Police Administration) हरकत में आ गया है। साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर कामिनी पराशर (Kamini Parasher) नाम से बनी आईडी से अपलोड किया गया है। साइबर सेल ने कामिनी पराशर को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजा है। उसे 7 दिन में ऑफिस आकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वीडियो को भी हटाने के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, अगर कलेक्ट्रेट से शिकायत मिलती है तो युवती पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया जा सकता है।


    बता दें शुक्रवार को एक युवती के डांस का वीडियो सामने आया है। युवती बॉलीवुड फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करते दिख रही है। ये वीडियो कलेक्ट्रेट कैंपस में शूट किया गया है। वीडियो कब का है और डांस कर रही युवती कौन है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। वीडियो में दिख रहा है की काली साड़ी पहले युवती फिल्म के गाने पर जमकर स्टेप्स कर रही है। बैकग्राउंड में कलेक्ट्रेट जैसी दिखने वाली बिल्डिंग नजर आ रही है।

    एक मिनिट 8 सेकेंड के वीडियो में एक युवती हिंदी फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ डांस करते दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में एक टिकर लगा है, जिस पर शहर के ऐतिहासिक स्थलों के नाम लिखे हैं, फोर्ट, बैजाताल, इटालियन गार्डन और इनके आगे क्रॉस लगा है। इसके बाद टिकर पर लिखा है सीधा कलेक्ट्रेट। जानकार इस टिकर के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। उनका कहना है टिकर का आशय है फोर्ट, बैजाताल और इटालियन गार्डन नहीं अब सीधे कलेक्ट्रेट पर डांस कीजिए।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Network10 (@network10news)

    कुछ लोगों का मानना है इस विडियो के जरिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट को ऐसे वीडियो शूट किए जाने का सबसे उपयुक्त स्थान बताया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहे वीडियो पर ग्वालियर के युवा समाजसेवी आकाश बरुआ ने ग्वालियर एसडीएम को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Share:

    धनबाद : जमीन विवाद में मामले में BJP MP ढुलू महतो सहित 23 पर एफआईआर, दो पक्षों में हुई थी मारपीट की घटना

    Sun Jul 14 , 2024
    धनबाद (Dhanbad) । धनबाद के चिटाहीधाम मंदिर (Chitahidham Temple) की धर्मशाला के निकट की जमीन विवाद (Land dispute) में मारपीट के मामले (Cases of assault) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की सख्ती के बाद पुलिस ने घायल नीरा देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली है। मामले में धनबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved