व्‍यापार

ग्वालियर को मिलेगी नए टर्मिनल की सौगात, मुंबई के लिए उड़ेगा बोइंग विमान

ग्वालियर। शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से जल्द ही 180 सीटर बोइंग विमान उड़ान भरेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत ग्वालियर से मुंबई के बीच होगी। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने विमानतल पर नई टर्मिनल इमारत बनाने के लिए विमानतल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सांसद शेजवलकर द्वारा ली गई बैठक में विमानतल पर चल रहे विकास कार्यों और बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानतल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वर्तमान में कोलकाता, बैंगलोर, हैदरबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा है। लेकिन जगह कम होने से अन्य जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। इसके लिए नई टर्मिनल इमारत की जरूरत है। सांसद शेजवलकर ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखेंगे। साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर यह आग्रह करेंगे कि विमानतल अथॉरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेंजे और सर्वे कराएं कि नई टर्मिनल इमारत के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है। इसके बाद राज्य शासन से भूमि आवंटन कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया कि मुम्बई के लिए बड़ा एयर क्राफ्ट चलेगा, जिसकी क्षमता 180 यात्रियों की होगी। इसके लिए एयरफोर्स और विमानतल के मध्य का द्वार चौड़ा करना होगा। इस संबंध में एयरफोर्स से बात चल रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तृणमूल कांग्रेस डेढ़ लोगों की कंपनी, अन्य सभी कर्मचारी: शुभेंदु

Sat Jan 2 , 2021
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस डेढ़ लोगों की पार्टी है। ‘पिशी’ (बुआ) और ‘भाइपो’ (भतीजा) की पार्टी है। हरीश मुखर्जी (सीएम आवास) के लोग राज्य चलाएंगे और हम सभी कर्मचारी […]