क्राइम देश

पत्नी से था अफेयर, गुस्साए पति ने पहले दोस्त का गला रेता फिर पी गया खून

चिक्काबल्लापुर: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां, पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर गला काट दिया और फिर निकले खून को पी गया. घटना के वक्त दूर खड़ा उसका तीसरा दोस्त वीडियो बनाता रहा. घटना 19 जून की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान कर गिरफ्तार कर ली है. आरोपी की पहचान विजय और घायल व्यक्ति की पहचान मारेश के रूप में हुई है. पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने मारेश पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था.

पत्नी के साथ अवैध संबंधों का संदेह होने के बाद विजय ने मारेश को सबक सिखाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने 19 जून को अपने दोस्त जॉन के साथ मारेश को किसी बहाने पास के एक जंगल में ले गया. मारेश जब तक कुछ समझ पाता विजय ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके गले को काटा और फिर निकले खून को पी गया. दोस्त विजय पास में ही खड़े होकर अपने मोबाइल में उसका वीडियो रिकॉर्ड करता रहा.


पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
विजय के हमले में बूरी तरह से घायल मारेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, इलाज के बाद अब उसे छुट्टी मिल गई है. मारेश की शिकायत के बाद पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हमले में घायल मारेश और विजय आसपास के ही रहने वाले हैं और दोनों पहले से एक दूसरे को जानते पहचानते भी हैं.

दोस्त ने की 17 साल के लड़के की हत्या
बता दें कि पिछले दिनों भी कुछ इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जब कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक 17 साल के लड़के की कथित तौर पर उसके दोस्त ने हत्या कर दी. दोस्त ने इस घटना को जेवार्गी तालुक के नागरानी ब्रिज पर अंजाम दिया. पीड़ित शिवकुमार के माता-पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पड़ोस में रहने वाले उसके कुछ दोस्त वीरभद्रेश्वर मंदिर में ले गए थे. मंदिर से लौटते वक्त दोस्तों ने कथित तौर पर उनके बेटे की हत्या कर दी.

Share:

Next Post

पाकिस्तान की नई चाल, LOC के पास लगा रहा मोबाइल टावर, आतंकियों की ऐसे होगी मदद

Mon Jun 26 , 2023
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में ये सुरक्षाबलों की लगातार कोशिशों का ही असर था कि तीन दशक से अधिक समय से जारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद घाटी में दम तोड़ने लगा था. लेकिन अब इसे जिंदा और पोषित करने के लिए पाकिस्तान ने नई साजिश रचना शुरू कर दिया है. आतंकियों की घुसपैठ कराने और ड्रोन से […]