विदेश

Hamas-Israel War : इजराइल के हमले से खंडहर हो गया हमास, उपर से मंडराने लगे अमेरिकी ड्रोन ?

गाजा (Gaza)। हमास और इजराइल का भीषण युद्ध (Hamas-Israel War ) जारी है। इस्राइल द्वारा हमास के खात्मे की मंशा को लेकर जमकर रॉकेट दागे जा रहे हैं। हमास के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। भीषण युद्ध में दोनों पक्षों से कई लोगों ने जान गंवाई। बता दें 7 अक्तूबर को गाजा स्थित हमास आतंकी समूह ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दाग दिए थे। जिसके बाद से दोनों के बीच युद्ध शुरु हो गया।
बता दें कि इजरायल की सेना हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरपार की लड़ाई में लगी है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी को घेर लिया है और सुरंगों में बैठे हमास के आतंकियों को खत्म करने में जुटी है। इसी बीच अमेरिका के भी टोही ड्रोन गाजा में उड़ान भरते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने अपने नागरिकों की जानकारी लेने के लिए ये ड्रोन उड़ाए हैं। इजरायल पर हमले के बाद हमास ने कई अमेरिकी नागरिकों को भी बंधक बना लिया था। अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि उनके 10 नागरिक लापता हैं। संभव है कि हमास के आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाया हो और सुरंगों में रखा हो।


इजरायल ने घेरा गाजा शहर
इजरायल ने गुरुवार को ही गाजा शहर को जारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में लगा है। इससे पहले इजरायल ने गाजा के आम लोगों को दक्षिणी गाजा में शिफ्ट होने की चेतावनी दे दी थी। इजरायल ने गाजा शहर के चारों ओर टैंक तैनात कर दिए हैं। इजरायली सैनिक हमास की कमर तोड़ देना चाहते हैं और आतंकी ठिकानों पर कब्जा करने में लगे हैं। अरब देशों के दबाव के बावजूद इजरायल ने साफ कह दिया है कि युद्ध विराम का मतलब उसकी हार होगी। ऐसे में वह युद्ध विराम करने के पक्ष में नहीं है।

दूसरी बार दौरा करेंगे एंटनी ब्लिंकन
अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध के बीच दूसरी बार गाजा पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वह जॉर्डन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है। अब तक इस युद्ध में गाजा के 9 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं सात अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजरायलियों की मौत हुई थी।

ठप हो गए गाजा के अस्पताल
इस युद्ध के बीच इजरायल की सख्ती की वजह से गाजा के अस्पताल भी ठप हो गए हैं। ईंधन और बिजली की कमी के बीच अस्पतालों की मशीनें बंद हो गईं। इसके अलावा इजरायल ने यह कहकर कई अस्पतालों को निशाना बनाया कि यहां हमास के कमांड सेंटर चल रहे हैं। अब गाजा के 32 में से केवल 16 अस्पताल काम कर रहे हैं। गाजा में तुर्की-फिलिस्तीनी अस्पताल भी बंद हो गए हैं। इजरायल लेबनान बॉर्डर और वेस्टबैंक पर भी हमला कर रहा है।

Share:

Next Post

'यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है', इस्राइल ने कहा- हमास के खात्मे तक जारी रहेगी

Fri Nov 3 , 2023
तेल अवीव। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह लड़ाई आत्मरक्षा की लड़ाई है और हमास के खत्म होने तक यह जारी रहेगी। इस्राइल ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमास हम पर एक के बाद एक […]