धर्म-ज्‍योतिष

दिवाली पर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाएं ये 4 चीजें, होगा लाभ

नई दिल्ली। दिवाली 2021(Diwali 2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पांच दिवसीय दीपोत्सव (festival of lights) की शुरुआत 2 नवंबर 2021 को धनतेरस (Dhanteras) के साथ होगी. 4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली(Diwali) का पर्व मनाया जाएगा. हर घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आगमन के लिए साफ-सफाई की जा रही है. किसी के घर में रंगाई पुताई का काम चल रहा है, तो कहीं घर से संजाने के लिए चीजें खरीदी जा रही हैं. वैसे मान्यता ये भी है कि धनतेरस(Dhanteras) वाले दिन नए सामान की खरीदारी करने से संपन्नता बढ़ती है, लेकिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए भी विशेष रूप से तैयारी करने की आवश्यकता है. तो आइये बताते हैं कि लक्ष्मी माता के आगमन की तैयारी किस तरह करनी है, जिससे वे आपके घर में बरकत लाएं.



मां लक्ष्मी के पैर के चिन्ह (Footprints of Goddess Laxmi)
मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें. ध्यान रहे, पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. इससे यह सुनिश्चित होगा कि वह दिवाली की रात माता लक्ष्मी सीधे आपके घर चली आएं और आपको आशीर्वाद दें.

स्वस्तिक (Swastika)
घर के मुख्य दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक लगाना चाहिए. अगर चांदी का स्वास्तिक नहीं लगा पा रहे हैं तो मुख्य दरवाजे पर रोली का स्वास्तिक बना सकते हैं. ये सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

तोरण (Archway)
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में वास करने आती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर आगमन उनके स्वागत के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है. पुष्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. धनतेरस के दिन तोरण लगाएं और इसे दिवाली के एक दिन बाद तक रखें.

रंगोली (Rangoli)
रंगोली का महत्व सिर्फ सजावट के लिए नहीं है. मान्यता है कि रंगाली प​रिवार में शांति ओर समृद्धि लाती है. अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. इसके अलावा आप एक कलश में पानी भरकर रंगोली के पास रख दें.

Share:

Next Post

दोस्तों से मिले Diwali Gifts पर भी लगता है टैक्स, जानिए ऐसे होती है Calculation

Sat Oct 30 , 2021
नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) पर ज्‍यादातर लोग अपने परिजनों, रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को उपहार (Gifts) देते हैं। इनमें नकद, सोना-चांदी, हीरा से लेकर कंपनियों के शेयर और जमीन तक जैसे गिफ्ट शामिल रहते हैं। इनमें कुछ खास लोगों से मिले गिफ्ट पर टैक्‍स (Taxable Gifts) भी चुकाना पड़ता है। वहीं, कुछ गिफ्ट टैक्‍स फ्री (Tax […]