बड़ी खबर

Happy Birth Day Amit Shah: पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई


नई दिल्ली। आज गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस मौके पर ट्वीट करके उनको जन्मदिन की बधाई दी है। अमित शाह की चुनाव प्रबंधन क्षमता की वजह से उनके ‘चाणक्य’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है। बीजेपी ने अपने चुनावी इतिहास का स्वर्णिम काल अमित शाह के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान ही देखा है।

पीएम मोदी के साथ मिलकर अमित शाह ने केंद्र में दो बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित शाह के अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300+ सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद उन्हें केंद्र सरकार में गृह मंत्री का दायित्व सौंपा गया था।

पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा- हमारा देश उस डेडिकेशन और एक्सिलेंस को देख रहा है जिसके साथ वह भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने भी देश के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा माननीय गृहमंत्री अमित शाहजी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं। देश को सशक्त और सुरक्षित बनाने में आपकी अहम भूमिका रही है।ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन और दीर्घायु प्रदान करे।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृहमंत्री, कुशल संगठक और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी श्री अमित शाहजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव सदैव आपको अखंड आशीर्वाद प्रदान करे।

हरियाणा बीजेपी के आईटीसेल के अध्यक्ष अरुण यादव ने लिखा- आधुनिक भारत के ‘चाणक्य’ को जन्मदिन की बधाई।

Share:

Next Post

कोरोना महामारी, ब्रिटेन में 90 स्वस्थ युवाओं को वायरस से किया जाएगा संक्रमित

Thu Oct 22 , 2020
लंदन । ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिक एक जोखिम भरा परीक्षण करने की तैयारी कर रहे हैं। लंदन के इंपीरियल कॉलेज के मुताबिक, चैलेंज स्टडी के तहत 18 से 30 वर्ष के 90 स्वस्थ लोगों को वायरस से संक्रमित किया जाएगा। सह-शोधार्थी प्रो. पीटर ओपनशॉ का कहना है कि इस तरह […]