खेल

वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में धूल चटाने के बाद हार्दिक पांड्या ने की, इन खिलाड़ियों की तारीफ

नई दिल्‍ली (New Dehli) । शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस टूर पर वेस्टइंडीज (West Indies) की धरती पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी20 मुकाबले (against) खेलने का मौका (Opportunity) मिला। मगर तीनों ही फॉर्मेट (format) में यह सलामी बल्लेबाज (batsman) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा।


भारत का वेस्टइंडीज दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस टूर के खत्म होते-होते शुभमन गिल को वापस फॉर्म में लौटता देख भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस ने जरूर राहत की सांस ली होगी। गिल अभी तक इस टूर पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे, मगर चौथे टी20 में उन्होंने 77 रनों की धुआंधार पारी खेल फिर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि वेस्टइंडीज की धरती पर उनका खराब प्रदर्शन अगले 9 महीने तक खटकेगा क्योंकि यहां अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। विंडीज की सरजमीं पर गिल को धीमी पिचों पर इस तरह जूझता देख भारत के लिए चिंता का विषय है।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की रिकॉर्ड पार्टनरशिप से लेकर हार्दिक पांड्या की सटीक कप्तानी तक, जानें भारत की जीत की 5 बड़ी बातें

शुभमन गिल ने इस टूर पर वेस्टइंडीज की धरती पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला। टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 22.50 की औसत से मात्र 45 रन निकले, वहीं वनडे में उन्होंने 3 मैचों में 126 ही रन बनाए। गिल वेस्टइंडीज में पहले 3 टी20 में भी फ्लॉप रहे थे। उन्होंने इस दौरान क्रमश: 3,7 और 6 ही रन बनाए थे।

मगर जैसे ही वेस्टइंडीज टूर का कारवां अमेरिका पहुंचा तो शुभमन गिल ने फिर अपनी लय पकड़ ली। गिल को फ्लोरिडा में यूं बल्लेबाजी करता देख यह तो साफ हो गया कि वह धीमी पिच पर वह काफी संघर्ष करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ज्यादा मैच होने की वजह से वेस्टइंडीज की पिच और धीमी होती चली जाएगी, ऐसे में भारत और गिल दोनों को अगले दौरे से पहले कोई ना कोई हल निकालना होगा।

वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में धूल चटाने के बाद हार्दिक पांड्या ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ

बात भारत के वेस्टइंडीज दौरे की करें तो, टेस्ट और वनडे सीरीज में मेजबानों को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर है। पहले दो टी20 हारने के बाद भारत ने टी20 सीरीज में जोरदार वापसी की है और यह सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 अगस्त यानी कि आज फ्लोरिडा के मैदान पर ही खेला जाना है।

Share:

Next Post

जेलर का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका, तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्‍म

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । रजनीकांत, (Rajinikanth), मोहनलाल, तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia), जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन स्टारर फिल्म (starrer film) जेलर ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर जोरदार धमाका (blast) किया है। फिल्म तीसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब (club) में शामिल हो गई है। दर्शको को फिल्म में रजनीकांत का स्वैग एक बार फिर […]