बड़ी खबर

दो जून को भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, हाल ही में कांग्रेस का छोड़ा था दामन


अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में हार्दिक पटेल ने बताया है कि वह दो जून को भाजपा में शामिल होंगे। पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देते वक्त हार्दिक पटेल पार्टी आलाकमान पर जमकर बरसे थे। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने पार्टी को लेकर कई बातें कही थीं।


त्यागपत्र में कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना
अपने त्यागपत्र में हार्दिक ने लिखा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।उन्होंने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था। लेकिन, कांग्रेस इसमें केवल बाधा बनने का काम करती रही। कांग्रेस का रुख केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रहा।

Share:

Next Post

27 विधायक नकारे, 35 को नसीहत

Tue May 31 , 2022
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) के निर्देश पर कराए गए विधायकों के सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में 27 विधायकों के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी रिपोर्ट को नकारात्मक बताया गया, जबकि 35 […]