खेल

हार्दिक का भारत vs पाक मैच को लेकर बड़ा बयान, कहा- हाइप है मगर नॉर्मल मैच की तरह खेलें

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक (Hardik’s) पांड्या का कहना है कि मैच को लेकर काफी हाइप (the hype) है, मगर एक टीम के नाते वे सुनिश्चित (ensure) करते हैं बाहरी शोर को बाहर (Outside) ही रखें और इस मैच को भी नॉर्मल (normal) मैच की तरह खेलें।


आगामी कुछ महीनों में भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में फैंस की नजरें सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर ही टिकी है। राजनेतिक मसलों की वजह से इन दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ समय से द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती है। साल दो साल में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला होने की वजह से भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी की हाइप और ज्याद बढ़ गई है और इसका असर भारतीय टीम पर भी जरूर पड़ता होगा। मगर टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पांड्या का कहना है कि मैच को लेकर काफी हाइप है, मगर एक टीम के नाते वे सुनिश्चित करते हैं बाहरी शोर को बाहर ही रखें और इस मैच को भी नॉर्मल मैच की तरह खेलें।

 

भारत और पाकिस्तान की इस साल की पहली भिड़ंत एशिया कप में 2 सितंबर को होनी है। इस मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है। भारत बनाम पाकिस्तान की राइवलरी के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा ‘दिन के अंत में यह एक खेल ही है, बहुत सारी चीजें बनाई जाती हैं। इसकी हाइप बाहर ही है, जिसे हम सभी समझते हैं, इस खेल से बहुत सारे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हमारे लिए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बाहरी शोर को बाहर रखें और यह सुनिश्चित करें कि हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकें, जिन पर हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा ‘मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो उन चीजों को नियंत्रित करता है जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं और मुझे लगता है कि उम्मीदों और उत्साह को मुझे अपने दम पर नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए। जो मैं करता हूं और इस खेल को जितना हो सके सामान्य रूप से लेता हूं लेकिन जाहिर तौर पर हम जो भी खेल खेलते हैं हम जीतना चाहते हैं और प्रक्रिया कभी नहीं बदलती, रवैया कभी नहीं बदलता। हम वहां जाते हैं और अपना 100% देते हैं फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है।’

15 साल तक किस भारतीय गेंदबाज ने एरोन फिंच को किया परेशान, रिटायरमेंट के बाद बताया नाम

एशिया कप में 2 सितंबर को पहली भिड़ंत के बाद भारत का पाकिस्तान से सामना सुपर-4 में हो सकता है। अगर यहां दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया तो इसी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार भी यह दोनों टीमें भिड़ सकती है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच साल की सबसे बड़ी भिड़ंत होनी है।

Share:

Next Post

सीमा हैदर की होगी पाकिस्‍तान वापसी, मुम्‍बई टू कराची का कटा टिकट

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अभिषेक ने लिखा है कि देश के गद्दारों को हिंदुस्तान (Hindusthan) में रहने के लिए कोई जगह (Place) नहीं मिलेगी। अपनी हीरोइन (Heroine) लेकर पाकिस्तान (Pakistan) चले जाइए। अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा करवाना चाहता है। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ […]