खेल

हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफान पारी, 6 ओवर में बने 91 रन…मुंबई इंडियंस ने WPL में रचा इतिहास

नई दिल्‍ली (New Dehli)। जैसे-जैसे वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का दूसरा सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले (Exciting matches in the tournament)देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार की शाम यूपी वॉरियर्स (UP Warriors)ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के मुंह से जीत छीनी तो वहीं शनिवार को एमआई ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। गुजरात जाएंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बोर्ड पर लगाए थे। एमआई ने इस टारगेट को 1 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर टूर्नामेंट की 5वीं जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर चमकीं जिन्होंने 48 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 95 रनों की नाबाद पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने एमआई के लिए वहां से मैच निकाला जब टीम को अंतिम 6 ओवर में 91 रनों की दरकार थी।


191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यस्तिका भाटिया (49) और हीली मैथ्यूज (18) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े थे, मगर जैसे ही हीली का विकेट गिरा तो एमआई की रनों की रफ्तार में कमी आई। दरअसल, हीली के बाद नेट साइवर-ब्रंट (2) भी सस्ते में आउट हो गई थी।

एक समय ऐसा आ गया था जब एमआई का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन था और उस समय हरमनप्रीत कौर 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रही थी। तब मुंबई को आखिरी 36 गेंदों पर जीत के लिए 91 रनों की दरकार थी। उस समय गुजरात का पलड़ा मैच पर भारी थी।

मगर तब हरमनप्रीत कौर का तूफान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आया। 15वें ओवर में एमआई ने 19 रन बटोरे, इसके बाद अगले 5 ओवर में टीम ने क्रमश: 7, 18, 24, 10 और 13 रन जोड़कर मैच पर एक गेंद शेष रहते कब्जा जमाया।

हरमनप्रीत कौर के पास यहां अपना शतक पूरा करने का भी मौका था। 5वीं गेंद पर जब स्कोर लेवल हो गया था तो एमआई की कप्तान 94 रन पर थीं। हरमनप्रीत उस गेंद को अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाई जिस वजह से उन्हें मात्र एक ही रन मिला।

हरमनप्रीत कौर 95 रन बनाकर नाबाद रहीं और यह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय महिला द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शेफाली वर्मा के नाम था, दिल्ली की इस बैटर ने आरसीबी के खिलाफ 2023 में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं हरमनप्रीत कौर का यह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। सोफी डिवाइन 99 और एलिसा हीली 96 रनों के साथ इस सूची के टॉप-2 में है।

Share:

Next Post

Delhi: फर्जी DRI अफसर ने कारोबारी को धमकाकर बनाया बंधक

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। दिल्ली में फर्जी डीआरआई इंस्पेक्टर (DRI Inspector)बनकर कूरियर कारोबारी को बंधक (mortgage to businessman)बना कुकर्म करने और जेल भेजने की धमकी(Threat) देकर ढाई लाख रुपये वसूलने का मामला सामने (matter in front)आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कुकर्म, अवैध वसूली, अपहरण और बंधक बनाने की धारा में केस दर्ज […]