img-fluid

हरियाणा : दलितों के साथ भेदभाव गलत, दोषी अफसर गिरफ्तार हों, परिवार से मिले राहुल गांधी

October 14, 2025

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) आईएएस अमनीत पी कुमार (Amneet P Kumar) के घर पहुंचे। उनके साथ भूपेंद्रसिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और राव नरेंद्र भी गए और पीडि़त परिवार से मुलाकात की।

चंडीगढ़ हरियाणा सीएम आवास के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने सीएम आवास को घेरने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया है।


हरियाणा के सीएम अपना वादा निभाएं-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने फैमिली को एश्योरेंस दी थी कि एक्शन लेंगे लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जो दोषी है उनकी अरेस्ट होनी चाहिए।

आरोपी अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
राहुल गांधी ने आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा सीएम से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें। सरकार तमाशा बंद करें।

50 मिनट परिवार से दुख किया साझा
राहुल गांधी ने 50 मिनट तक परिवार से बात की। अब राहुल गांधी सरकारी आवास से निकल गए हैं। वे मीडिया से बात कर रहे हैं।

चंडीगढ़ पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहस
एडीजीपी के घर के बाहर चंडीगढ़ पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहस हुई। सेक्टर 11 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर भी समझाने पहुंचे।

राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरण कुमार को दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई।

राहुल गांधी आईएएस अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे
राहुल गांधी आईएएस अमनीत पी कुमार के घर पहुंच गए हैं। उनके साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र भी हैं। परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट जाएंगे।

राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे
राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग राहुल गांधी को रिसीव करने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। राहुल एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर 24 एडीजीपी निवास के लिए रवाना हुए।

ओमप्रकाश कार्यकारी डीजीपी नियुक्त
हरियाणा के डीजीपी बदल दिए गए हैं। आईपीएस ओमप्रकाश सिंह को नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया है। ओमप्रकाश दिवंगत अदाकार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं। इससे पहले सरकार ने देर रात डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था।

कांग्रेस शोकाकुल परिवार के साथ
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी सिर्फ सांत्वना देने ही नहीं बल्कि साफ संदेश देने आ रहे हैं कि कांग्रेस शोकाकुल परिवार के साथ है।

Share:

  • The impact of GST relief... A sharp drop in the prices of pulses and vegetables, breaking the back of inflation!

    Tue Oct 14 , 2025
    New Delhi. Inflation used to break people’s backs. This time, inflation itself is breaking the back. The impact of GST relief is now visible. Retail inflation fell to a 99-month low in September due to a sharp drop in vegetable and pulse prices. Consumer price-based inflation fell to 1.54 percent in September, down from 2.07 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved