• img-fluid

    हरियाणा चुनाव : आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान, अब तक 29 प्रत्याशी फाइनल

  • September 10, 2024

    नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए दूसरी लिस्ट (second list) भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों (9 candidates) के नाम घोषित किए गए हैं. अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो गया है.

    सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी, इसमें आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें सधौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, टिगोन से अबास चंदेला का नाम है.


    AAP ने कांग्रेस के खिलाफ 11 सीटों पर उतारे प्रत्याषी
    इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. AAP की लिस्ट में 11 नाम ऐसे उम्मीदवारों के हैं, जो अब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे.

    पहली लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार घोषित?

    आम आदमी पार्टी ने कलायत विधानसभा से अनुराग ढांडा, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना को मैदान में उतारा है. वहीं रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर, सोहना से वीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को चुनावी मैदान में उतारा है.

    हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

    Share:

    ग्राम पंचायत को वाहनों से टोल टैक्स लेने का अधिकार नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

    Tue Sep 10 , 2024
    जबलपुर। ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) द्वारा मोटर वाहन (Motor Vehicles) से टोल टैक्स (Toll Tax) वसूले जाने को अवैध करार देते हुए जाचं के आदेश को खारिज करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में एक याचिका दायर की गई थी। जबलपुर (Jabalpur) हाईकोर्ट जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने याचिका (Petition) को खारिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved