बड़ी खबर

हरियाणा के किसानों का बड़ा ऐलान: BJP-JJP समर्थक परिवारों में नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी

जींद (हरियाणा)। हरियाणा(Hariyana) के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों (Formers) ने अब एक नया फैसला लिया है। किसान नेताओं (Farmer leaders) ने कहा कि जिस घर में वह अपने लड़का या लड़की की शादी करेंगे, पहले उनसे यह पूछेंगे कि वह परिवार भाजपा(BJP) या जेजेपी (JJP) का समर्थक तो नहीं है। अगर वह भाजपा(BJP) या जेजेपी (JJP) का समर्थक मिला तो उसके घर में रिश्ता नहीं करेंगे।
यह अनोखा फैसला रविवार को खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा (Head of Kheda Khap and United Farmers Front) के सदस्य सतबीर पहलवान ने खटकड़ टोल प्लाजा पर लोगों को संबोधित करते हुए लिया और लोगों को इसके बारे में अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों की सहमति पूछी। सभी ने इसके लिए हाथ उठाकर समर्थन किया।



वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (United Farmers Front) के सदस्य आजाद पालवां ने कहा कि पहले उन्होंने यह फैसला लिया था कि किसी भी गांव में भाजपा व जजपा के नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा। जहां भी जजपा या भाजपा के नेता आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस फैसले पर लोग आज भी कायम हैं। जब तक तीनों कृषि कानून(All three agricultural laws) रद्द नहीं हो जाते और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी(MSP Guarantee) नहीं मिल जाती, तब तक यह फैसले लागू रहेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि इस सरकार के चलते हमने यह फैसला लिया है कि भाजपा और जजपा के समर्थकों के साथ रिश्ता नहीं करेंगे। जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते। उसी प्रकार किसान भी भाजपा व जजपा के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे।

Share:

Next Post

Ujjain में अस्थायी आयुष डॉक्टर्स और पेरा मेडिकल स्टॉफ की हड़ताल शुरू

Tue May 25 , 2021
उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) में कोरोना का उपचार कर रहे शासकीय हॉस्पिटल्स,कोविड केयर सेंटर्स,क्वारेंटाईन सेंटर्स (Government Hospitals, Covid Care Centers, Quarantine Centers) में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो गई।  गत वर्ष कोविड-19 के उपचार के लिए रखे गए अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी,जिनमें डॉक्टर्स एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ शामिल है,मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर आयसीयू,वार्ड छोड़कर […]