खेल

‘वह ऐसे शॉट लगा रहा जो मैंने कभी नहीं लगाए’, डिविलियर्स ने की ‘सूर्या’ की तारीफ

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने बैटिंग कौशल की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं. ‘सूर्या’ ऐसे ‘इनोवेटिव शॉट’ लगाते हैं कि विपक्षी कप्‍तान के लिए उनके खिलाफ फील्‍ड सजाना मुश्किल होता है. मैदान के किसी भी कोने में अपने शॉट से गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना उनके लिए मानो ‘बच्‍चों का खेल’ है.

इस खास कौशल के कारण ही सूर्य कुमार यादव यानी SKY की तुलना दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री प्‍लेयर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)से की जाती है. हालांकि सूर्या विनम्रता से कह चुके हैं कि 360 डिग्री प्‍लेयर केवल एक ही है और उनकी डिविलियर्स ने तुलना नहीं हो सकती. बहरहाल सूर्या के मुरीदों में अब एबी भी शामिल हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने कहा-सूर्या ऐसे शॉट लगा रहा जो मैंने कभी नहीं लगाए.

एबी डिविलियर्स ने JioCinema से बातचीत में कहा,’यह अविश्वसनीय है. मुझे लगता है कि वह ऐसे शॉट्स लगा रहा है जो मैंने कभी नहीं लगाए.उसकी बैटिंग देखना मुझे पसंद है.जब वह अपनी लय में होता है तो उसे देखना अच्छा लगता है.’ दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना ​​है कि सूर्या को अपनी क्रिकेट यात्रा में अभी लंबा सफर तय करना है और अभी और भी संभावनाएं हैं. वह भविष्‍य में और भी बेहतर खिलाड़ी बनेगा.’ RCB के पूर्व सुपरस्टार ने कहा कि वह यादव और अपने बीच कई समानताएं देखते हैं.


डिविलियर्स ने कहा,’सूर्यकुमार यादव के पास दौरान बैटिंग के दौरान बेहद आसानी से’गियर’ बदलने की क्षमता है जो उन्हें बेहतरीन बैटर की श्रेणी में खड़ा करती है.क्रीज पर उनकी ‘कम्‍पोज्‍ड अप्रोच’ ही बैटिंग में उनकी इस सफलता का कारण है.’

एबी ने कहा, ‘जब वह आत्‍मविश्‍वास से भरा होता है तो धीमी शुरुआत करके अपनी पारी को ऊंचाई प्रदान करता है. वह गेंद को देर से खेलता है. एक बार जब बैटर के रूप में जब आप गेंदबाज को परख लेते हैं तो कोई बॉलर जितनी तेज गेंद डालता है, आप उतनी ही तेजी से उसे टाइम करने में सफल होते हैं. आसमान ही उसकी सीमा है.’डिविलयर्स ने इसके साथ ही कहा कि सूर्या के सामने सबसे बड़ी चुनौती खेल के सभी फॉर्मेट में निरंतरता बनाए रखना होगा. उसे टेस्‍ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए अपने गेम को समझना होगा कि यह उसके लिए कैसे काम करता है.

सूर्य कुमार यादव ने अब तक एक टेस्‍ट, 23 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं. वनउे में 24.05 के औसत से 433 और टी20 में 46.52 के औसत से 1675 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या के नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. यही नहीं, इस फॉर्मेट में उनका स्‍ट्राइक रेट 175.76 का है.अपने एकमात्र टस्‍ट की एक पारी में SKY ने 8 रन बनाए थे.

Share:

Next Post

अब अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए ''Ferrari'' जितनी चुकानी होगी कीमत

Tue Jul 4 , 2023
मैक्सिको। दुनिया के कई सारे लोग सैलानी के रूप में एक जगह से दूसरे जगह या फिर एक देश से दूसरे देश आते जाते रहते हैं। हालांकि, कई लोगों का सपना होता है कि वह अंतरिक्ष की भी सैर पर जाएं। अब ऐसे पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर पर जाने का सपना साकार होने वाला […]