खेल

IND VS NZ: हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा ऐलान, टीम इंडिया ‘टुकड़ों’ में नहीं बंटेगी

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है और इससे पहले नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कह दी है. राहुल द्रविड़ ने साफतौर पर कहा कि वो टीम इंडिया को तीन टुकड़ों में नहीं बांटेंगे. राहुल द्रविड़ ने ये बात अलग फॉर्मेट की अलग टीम के बारे में कही. राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम के पक्ष में नहीं हैं.

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं हर फॉर्मेट के लिए अलग टीम के पक्ष में नहीं हूं. हम ये नहीं करने वाले. हमें खिलाड़ियों से बातचीत करनी होगी. खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मेरे लिए बेहद अहम है. शायद ही कोई ऐसी सीरीज होगी जिसमें सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. मैं अलग-अलग टीमों के बारे में नहीं सोच रहा. हां फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ी बदले जा सकते हैं.’

सभी फॉर्मेट बेहद अहम : राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने किसी एक फॉर्मेट को ज्यादा तवज्जो देने की बात को भी खारिज कर दिया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए हर फॉर्मेट बहुत अहम है. राहुल द्रविड़ बोले, ‘हम किसी एक फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देने वाले. मेरे लिए सभी फॉर्मेट बहुत अहम हैं. तीनों टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सभी बराबर अहमियत रखते हैं.’


खिलाड़ियों की सेहत से ज्यादा जीत जरूरी नहीं: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए जीत मायने रखती है लेकिन वो खिलाड़ियों की सेहत से ज्यादा अहम नहीं है. द्रविड़ बोले, ‘हमें एक संतुलन ढूंढना होगा. हम जीत तो चाहते हैं लेकिन वो खिलाड़ियों की सेहत से ज्यादा अहम नहीं है. हमें इसके बारे मे सोचने की जरूरत है. ये अभी बताना जरूरी है कि हम ये कैसे करेंगे लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ये हम करेंगे जरूर.’

राहुल द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. द्रविड़ बोले, ‘खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करना बहुत जरूरी है. आप फुटबॉल में देखें. सभी बड़े खिलाड़ी हर मैच नहीं खेलते हैं. हम अपने खिलाड़ियों को इस तरह तैयार करेंगे कि वो हर कोई बड़े मैच के लिए तैयार रहे. आप देखें केन विलियमसन इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. ये सभी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती है.’

Share:

Next Post

कांग्रेस ने दी हिंसा जबकि मोदी ने सुनिश्चित की तरक्की - तरुण चुघ

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of BJP) तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने दावा किया है कि कांग्रेस ने दी हिंसा (Congress gave violence), जबकि मोदी ने सुनिश्चित की तरक्की (While Modi ensured progress) । देश की मुख्य विपक्षी पार्टी पर पंजाब के लोगों को केवल रक्तपात और नफरत देने का आरोप […]