इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज अल सुबह उगते सूर्य के साथ रालामण्डल की पहाड़ी पर 5 किलोमीटर दौड़े हेल्थ लवर्स

इन्दौर। आज अलसुबह उगते हुए सूरज के साथ..( rising sun early this morning)  रालामण्डल (ralamandal) अभयारण्य की पहाड़ी (sanctuary hill) पर स्वास्थ्य (health) और पर्यावरण प्रेमियों (lovers) ने 5 किलोमीटर (5 kilometers) तक की दौड़ (ran) लगाई। दौड़ लगाने वालों में 6 साल से लेकर 60 साल के रनर्स यानी धावक मौजूद थे। इस पहाड़ी दौड़ में शामिल लगभग 300 रनर्स यानी धावकों में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, के अलावा महिलाएं व बच्चे सहित कई गणमान्य भी थे।


उत्तम स्वास्थ्य, सुंदर पर्यावरण, बेहतर जलवायु का सन्देश देने के लिए शहर की हेल्थ एंड नेचर्स लवर्स संस्था सुपर चार्जर हेल्थवेल फेयर सोसायटी ने सुबह 6 से 10 बजे तक रालामण्डल अभयारण्य की पहाड़ी पर हिल रन इवेंट यानी पहाड़ी दौड़ का आयोजन किया। आयोजन के नियमों के अनुसार पहाड़ी पर सुबह 6 बजे से 2.5 यानी ढाई किलोमीटर तक दौड़ते हुए चढऩा था। फिर 2.5 किलो मीटर दौड़ते हुए उतरना था। इस दौड़ में शामिल होने के लिए कई हेल्थ एन्ड नेचर लवर्स सूरज उगने के पहले ही पहुंच गए थे।

डीएफओ ने दिखाई हरी झंडी
सुबह 6 बजे इंदौर वन विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अभ्यारण्य के गेट नम्बर 2 से हरी झंडी दिखा कर हिल रन इवेंट की शुरुआत की। यहां से दौड़ते हुए रनर्स यानी दौड़ लगाने वाले लगभग ढाई किलोमीटर ऊपर शिकारगाह तक पहुंचे। इसके बाद यहां से वापस ढाई किलोमीटर नीचे तक दौड़े। इस तरह सभी ने 5 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान रालामण्डल एसडीओ योहान कटारा, फारेस्ट रेंजर्स ऑफिसर योगेश यादव सहित व्यवस्था सम्भालने के लिए अन्य वन कर्मचारी भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया
इस हिल रन इवेंट में रनर्स के लिए पेयजल, ज्यूस, ब्रेक फ़ास्ट इन सबकी व्यवस्था की गई थी। डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इवेंट में शामिल सभी धावकों सहित वन विभाग के कर्मचारियो का डाक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

कई पौधे का वितरण किया
दौड़ खत्म होने के बाद सभी धावकों को डीएफओ सोलंकी ने तुलसी, शमी सहित कई प्रजातियों के पौधे वितरित किए। कौन सा पौधा कैसे लगाकर कैसे बड़ा किया जाता है, किस पौधे से पर्यावरण के अलावा क्या फायदे हैं, यह जानकारी भी दी गई।

Share:

Next Post

इंदौर आए छात्र की अटैक से मौत, चार्टर्ड बस के ड्राइवर सहित दो की भी ऐसे ही हुई मौत

Sun May 19 , 2024
इन्दौर। बीएड (b.Ed) की परीक्षा (examination) देने आए एक छात्र की अटैक (attack) से मौत हो गई, उसे तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा था। चार्टर्ड बस के ड्राइवर (chartered bus driver), नाती के घर रहने के लिए आई वृद्धा (old lady) और होटल के कर्मचारी (hotel staff) की भी अटैक से मौत हुई है। […]