देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया-पिछले 24 घंटे में 10 लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस परीक्षण की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को भारत में दस लाख से अधिक COVID-19 परीक्षणों किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक कोरोना वायरस (COVID-19) परीक्षण किए हैं।
इसमें यह भी कहा गया है कि देश में पिछले 21 दिनों में ठीक होने वाले मामलों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ग्राफ के अनुसार, 1 अगस्त को 10,94,374 मरीज ठीक हुए थे, 21 अगस्त तक 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं।
परीक्षण, शीघ्र और प्रभावी उपचार के माध्यम से निगरानी के माध्यम से घर में अलगाव और गुणवत्ता चिकित्सा देखभाल, और अभिनव वर्गीकृत नीति उपायों के माध्यम से प्रारंभिक पहचान पिछले 21 दिनों में ठीक होने वाले मामलों में लगभग 100 प्रतिशत वृद्धि हुई है। शुक्रवार तक देश में रिकवरी दर 74.28 प्रतिशत है। मंत्रालय ने पहले कहा था कि केस फैटलिटी रेट (सीएफआर) निरंतर सकारात्मक स्लाइड पर है और वर्तमान में 1.89 प्रतिशत है।

Share:

Next Post

सुशांतसिंह राजपूत केसः सीबीआई ने कुक नीरज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया

Sat Aug 22 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच का मोर्चा संभाल लिया है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को सीबीआई ने मुंबई में कई अहम लोगों से पूछताछ की। आज भी इस सिलसिले में कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सीबीआई की टीम […]