बड़ी खबर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में गिरावट


नई दिल्‍ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत सोमवार को बिगड़ गयी। प्रणब मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा है। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने आज जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा, ” मुखर्जी की हालत में रविवार के बाद से गिरावट दर्ज की गयी है।

फेफड़े में संक्रमण के कारण उनके कुछ अन्य अंगों की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर कड़ नजर रखे हुए है। वह लगातार गहरी बेहोशी में और वेंटीलेटर पर हैं। ” पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए पिछले दिनों उनका ऑपरेशन किया गया था।

Share:

Next Post

मंदिर खोलने की मांग पर शिवसेना का बीजेपी पर पलटवार, कहा- संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो क्या लेंगे वो जिम्मेदारी?

Mon Aug 31 , 2020
मुंबई । शिवसेना ने कोविड-19 संकट के बीच महाराष्ट्र में मंदिर खोलने की मांग को लेकर सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दोबारा ‘विस्फोटक’ वृद्धि हुई तो क्या वह इसकी जिम्मेदारी लेगी. महाराष्ट्र में विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य में धार्मिक स्थल फिर से […]