बड़ी खबर

मेहुल चोकसी मामले में आज होगी डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंकPunjab National Bank (PNB) स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी(Mehul Choksi) इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में है और उसको लेकर मामला स्थानीय अदालत(Dominica Court) में है. कोर्ट अब मेहुल चोकसी(Mehul Choksi) मामले को लेकर अगली सुनवाई आज होगी और यह भारतीय समयानुसार शाम करीब शाढ़े 6 बजे शुरू होगी.
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी(Mehul Choksi) के मामले में पिछले हफ्ते शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत (Dominica Court) में सुनवाई हुई थी जिसे अगली सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दिया गया था. हालांकि सुनवाई के दौरान वह व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुआ और उसका प्रतिनिधित्व उसके वकील ने किया. वकील की ओर से कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी.
इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि भारत कैसे साबित करेगा कि मेहुल चोकसी भारतीय नागरिक है. दरअसल अधिकारियों के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता लेते हुए कभी भी अपनी भारतीय नागरिकता सरेंडर करने की औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की.



रिकॉर्ड बताते हैं कि वह अभी भी एक भारतीय नागरिक है. भारतीय अधिकारी अपने दावों का समर्थन करने के लिए, मेहुल चोकसी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड सहित कई दस्तावेज एकत्र किए हैं जिसके अनुसार वह अभी भी भारत का नागरिक है. ये सारे दस्तावेज डोमिनिकन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.
मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन उसके वहां पहुंचने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पहले फर्जी पहचान को लेकर खुलासा हुआ, फिर उसके डोमिनिका पहुंचने की तारीख को लेकर नई बात सामने आई है.
खबरों की मानें तो चोकसी 23 मई को ही एंटीगुआ से डोमिनिका पहुंच गया था. जबकि अब तक 25 मई की बात कही जा रही थी.
दरअसल, जिस ‘Calliope of Arne’ याट में उसने सफर किया, उसने 23 मई की सुबह 10.09 बजे एंटीगुआ छोड़ा और उसी शाम को वह डोमिनिका पहुंच गई क्योंकि ये सिर्फ 120 मील का सफर है, ऐसे इसे पूरा करने में तीन दिन नहीं लगेंगे.
एंटीगुआ के इमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट के दस्तावेज में साफ दिख रहा है कि सेंट लूसिया की एक याट जो 17 मई को एंटीगुआ आई और वह 23 मई को डोमिनिका के लिए रवाना हो गई. इस तरह से हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई को ही डोमिनिका पहुंच गया था. साथ ही ये भी दावा किया गया कि चोकसी को याट पर से ही कोस्टगार्ड्स ने उठा लिया था.

Share:

Next Post

74 साल पुरानी एलियन की तस्वीर होने जा रही नीलाम,जानिए कीमत

Wed Jun 2 , 2021
एलियन (alien) के अस्तित्व को लेकर दुनिया के कई वैज्ञानिक (Scientist) कई सालों से जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि हॉलीवुड फिल्‍मों में एलियन की कई प्रकार की कहानी बताई गई हैं। दुनिया के अलग-अलग जगहों में एलियन के अस्तित्व देखा गया है, हालांकि ये अभी तक तय नहीं हो सका […]