देश

बंगाल की खाड़ी में भारी चक्रवात की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट

भुवनेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह सप्ताहांत तक चक्रवात में बदल सकता है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 22 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य में यह दबाव का क्षेत्र बन सकता है.

आईएमडी के मुताबिक, इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं. महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है.


ओडिशा के तटीय जिलों में अलर्ट जारी
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और विवरण दे सकते हैं. इधर, ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. राज्य ने तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
बताया जा रहा है कि अगर बंगाली की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदलता है तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.

Share:

Next Post

पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट के मामले में 2 साल की सजा

Tue Oct 18 , 2022
वाराणसी । पूर्व विधायक (Former MLA) विजय मिश्रा (Vijay Mishra) को आर्म्स एक्ट के मामले में (In Arms Act Case) दो साल कैद की सजा सुनाई गई (Sentenced to 2 Years) । उत्तर प्रदेश के भदोही में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत ने उन्हें आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दो […]