बड़ी खबर

त्रिपुरा में Heavy Rainfall, बाढ़ से 10 हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर

अगरतला। त्रिपुरा (Tripura News) में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall ) के परिणामस्वरूप आई बाढ़ (Tripura flood) के कारण राज्य में 10 हजार से अधिक लोग बेघर (More than 10 thousand people homeless) हो गए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिमी त्रिपुरा जिले के सदर अनुमंडल में मूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ के कारण दो हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बाढ़ का प्रकोप पश्चिम त्रिपुरा जिले में अगरतला और उसके पड़ोस तक ही सीमित है, जहां हावड़ा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और अगरतला नगर निगम तथा उसके पड़ोस के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. हालांकि, बाढ़ के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के वरिष्ठ अधिकारी शरत कुमार दास के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा जिले में पिछले 24 घंटे में 155 मिमी बारिश हुई है, जिससे हावड़ा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया
मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha) ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. शरत कुमार दास ने कहा, “बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने को कहा ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।

उन्होंने कहा कि अगरतला और अन्य अनुमंडलों में बाढ़ के कारण 10,000 से अधिक सदस्यों वाले कुल 2057 परिवारों ने 39 राहत शिविरों में शरण ली है. अगरतला में 1921 बाढ़ प्रभावित लोगों ने 34 राहत शिविरों में शरण ली है. पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया में तीन शिविर स्थापित किए गए हैं।

करीब आठ घंटे से बारिश नहीं होने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही हावड़ा नदी का जल स्तर शाम चार बजे कम हो गया. उन्होंने कहा कि रविवार को स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Share:

Next Post

MP निकाय चुनावः टिकट नहीं मिलने से फूट रहा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा, कुछ रो भी रहे

Sun Jun 19 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) के लिए नामांकन की समय सीमा शनिवार दोपहर 3 बजे खत्म हो गई. जिन दावेदारों को टिकट मिला उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिला उनका गुस्सा रह-रहकर फूटता रहा। राजधानी भोपाल में भी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय (BJP State […]