विदेश

पाकिस्तान में भारी बारिश से आफत, अब तक 76 की मौत; लाहौर में 30 साल का रिकॉर्ड टूटा

इस्लामाबाद। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने आर्थिक रूप से खस्ताहाल पाकिस्तान के हालात और खराब कर दिए हैं। भारी बारिश के कारण देश में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत और 133 घायल हो चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के हवाले से एआरवाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 24 घंटे में ही भारी बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हुए हैं। अब तक मारे गए 76 लोगों में 15 महिलाएं और 31 बच्चे शामिल हैं। बारिश के कारण 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।


भारी बारिश व बाढ़ का असर सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में है, जहां 48 लोग मारे जा चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 20 व बलोचिस्तान में 5 लोगों की मौत की सूचना है। छह जुलाई को ही पंजाब प्रांत में 18 लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी मौसम विभाग ने देश में 3-8 जुलाई के बीच पहली मानसूनी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Share:

Next Post

जब 'शोले' के सेट पर धर्मेंद्र ने की थी चोरी, मामला खुलने के बाद ऐसी हो गई थी अभिनेता की हालत

Mon Jul 10 , 2023
मुंबई। फिल्मी सितारों को फैंस उनकी फिल्मों और अभिनय से जानते हैं। मगर, स्टार्स के पर्दे के पीछे की जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी फैंस हमेशा उतावले रहते हैं। आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा ऐसा ही मजेदार किस्सा बताएंगे। यह किस्सा फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान का है। धर्मेंद्र के […]