मनोरंजन

जब ‘शोले’ के सेट पर धर्मेंद्र ने की थी चोरी, मामला खुलने के बाद ऐसी हो गई थी अभिनेता की हालत

मुंबई। फिल्मी सितारों को फैंस उनकी फिल्मों और अभिनय से जानते हैं। मगर, स्टार्स के पर्दे के पीछे की जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी फैंस हमेशा उतावले रहते हैं। आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा ऐसा ही मजेदार किस्सा बताएंगे। यह किस्सा फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान का है। धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि वह शराब के काफी शौकीन हुआ करते थे। अपने इसी शौक के चलते एक बार उन्होंने सेट पर कुछ ऐसा कर दिया कि वह एक यादगार किस्सा बन गया।

धर्मेंद्र काफी जिंदादिल इंसान रहे हैं। कहा जाता है कि वह पीने और पिलाने के भी काफी शौकीन रहे हैं। अपने इसी शौक के चलते एक बार उन्होंने सेट पर कैमरामैन की बीयर की बोतल खाली कर डालीं। यह बात 1970 के दशक की है, जब धर्मेंद्र ‘शोले’ की शूटिंग कर रहे थे। एक बातचीत के दौरान खुद धर्मेंद्र ने इस बारे में बताया था कि ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान एक कैमरामैन हुआ करते थे जिम। वह शूटिंग के दौरान ही बीच-बीच में बीयर पिया करते थे। वह इसका इंतजाम पहले से ही कर लेते और प्रोडक्शन वाले उन्हें बीच-बीच में दे दिया करते।


एक दिन ऐसा हुआ कि जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें पीने का मन हुआ। उनकी नजर कैमरामैन के सामान के पास गई तो उन्हें बीयर दिख गईं। इसके बाद धर्मेंद्र ने चोरी-छिपे उनकी बीयर गटकना शुरू कर दी। कैमरामैन पांच-छह बीयर पीते थे, लेकिन उस दिन 12 बोतल हो गईं तो प्रोडक्शन वाले ने उन्हें याद दिलाया कि आज ज्यादा हो गई है।

वहीं, कैमरामैन ने सोचा कि उन्होंने तो इतनी पी ही नहीं, न ही उन्हें नशा हुआ है। फिर उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी बीयर पीते हुए देख लिया और उनकी चोरी पकड़ी गई। कैमरामैन ने भी उन्हें कुछ नहीं कहा और शूटिंग जारी रही। धर्मेंद्र ने यह किस्सा एक शो के दौरान खुद साझा किया था। इस दौरान उन्होंने यह सलाह भी दी थी कि हमें जिंदगी को एंजॉय करना चाहिए।

धर्मेंद्र ने एक बात का और जिक्र किया कि वह बेशक दारू पीने के शौकीन रहे, लेकिन अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया कि फिटनेस पाने के लिए वह छह महीने तक शराब पीना छोड़ देते थे। इसके बाद वह स्पोर्ट्स आदि के जरिए अपनी फिटनेस पर फोकस किया करते।

Share:

Next Post

सूरत हवाई अड्डे पर DRI ने बरामद किया 48 किलो सोने का पेस्ट, तीन यात्री और एक अधिकारी गिरफ्तार

Mon Jul 10 , 2023
सूरत। गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां डीआरआई के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले तीन यात्रियों और एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 48.2 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत […]