बड़ी खबर

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए भेजा जा सकता है बेंगलुरु


चेन्नई । हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter crash) में जीवित बचे (Survivor) ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) को बेहतर इलाज के लिए (For better treatment) बेंगलुरु भेजा जा सकता है(May be sent to Bengaluru) । उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह पता चला है कि सिंह को जिस तरह के इलाज की जरूरत है, उसके लिए बेंगलुरु के अस्पताल में सुविधाएं काफी बेहतर हैं।


शौर्य चक्र से सम्मानित सिंह बुधवार को हुई दुर्घटना में बच गए थे और अब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) में उनके ठीक होने की प्रार्थना की जा रही है। सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत स्थिर, लेकिन गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने अधिक जानकारी नहीं दी है और कहा है कि अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण हैं। यह पता चला है कि मेडिकल टीम सिंह को बेंगलुरु स्थानांतरित करने के तरीके पर चर्चा कर रही है – सड़क या हवाई एम्बुलेंस द्वारा।

सिंह, जिनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, उनको हाल ही में विंग कमांडर के पद से ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था और हाल ही में वह डीएसएससी में शामिल हुए थे।
बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में बचने वाले वरुण अकेले अधिकारी हैं।
कुन्नूर के सैन्य अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मृतकों का राज्य सरकार के डॉक्टर और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।

Share:

Next Post

पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं में होती है आयरन की कमी, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। आयरन की कमी होने से शरीर में कई तरह की दिक्कतें होनी लगती हैं। आयरन एक जरूरी पोषक तत्व है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन (oxygen) पहुंचाने का काम करता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आयरन हीमोग्लोबिन का एक महत्वपूर्ण घटक है। आयरन की कमी से शरीर में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं (Red […]