जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

तेज रफ्तार बाईक ने बालक को मारी टक्कर, आधा हाथ हुआ अलग

  • पाटन के चौधरी मोहल्ले में दर्दनाक हादसा

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्रातंर्गत चौधरी मोहल्ले में घर के सामने खड़े एक 11 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक के हाथ का आधा हिस्सा अलग हो गया और उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को गंभीरावस्था में मेडीकल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी राजकुमार अहिरवार ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बालक चिंतन बीते दिवस अपने घर के सामने खड़ा था। उसी समय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी-7055 का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और बालक चिंतन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वक्त बाईक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे बालक उसकी चपेट में आया और उसका हाथ का आधा हिस्सा लटक गया, वहीं उसके शरीर व पैर भी गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने तत्काल ही बालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीरावस्था में मेडीकल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रहीं है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

महाकाल क्षेत्र में लगे लाल निशानों से 700 परिवार उजड़ेंगे

Fri Jul 9 , 2021
अग्रिबाण की पूरे प्रभावित क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्ट 200 बाय 70 मीटर के दायरे में सैकड़ों मकान, दुकान और होटलें आ रही कई पीढिय़ों से रह रहे लोगों में विस्थापन का भय-लगातार बढ़ रहा विरोध उज्जैन। महाकाल चौड़ीकरण के तहत सामने के 11 मकान हटाने के बाद अपंग आश्रम तक 70 मीटर के क्षेत्र को […]