बड़ी खबर

हिमाचल प्रदेशः कुल्लू में फिर फटा बादल, 9 गाड़ियां बहीं, एक की मौत और 3 घायल

शिमला (Shimla)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही (heavy rain wreaks havoc) मचाई है. कुल्लू के सेऊबाग और काईस में बादल (Cloud Burst) फटा है. यहां पर बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया है. फ्लश फ्लड में बहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं। बीती रात की यह घटना है. काईस और सेऊबाग में घरों में मलबा घुस गया है और साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात ढाई बजे की यह घटना है. मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस और सेऊबाग में फ्लैश फ्लड आया है. रात को नाले में मलबा और पानी आने से लोगों ने भागकर जान बचाई है. फिलहाल, तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. एसडीएम कुल्लू मौके के लिए रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ मकानों को भी नुक़सान हुआ है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई और कई दुकानों और मकानों को नुकसान हुआ है. सड़क पर भी मलबा आया है. डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना में 1 शख्स की मौत हुई है, जबकि 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।


राज्य आपदा प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, रायसन के काइस में यह बादल फटा है. घटना में बरी पदार तहसील के गांव चंसारी गांव के बादल शर्मा की मौत हो गई है, जबकि खेम चंद गांव बड़ोगी, सुरेश शर्मा गांव चंसारी और कपिल गांव चंसारी घायल हैं. दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर है. पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई थी. लेकिन नेशनल हाईवे पर मलबा आने के चलते मार्ग बाधित हुआ है. मौके के लिए जेसीबी भेजी गई है. इससे पहले, रविवार को कुल्लू जिले के लगघाटी की मानगढ़ पंचायत के गोरूडुग समेत चार गांवों में खूब तबाही मची थी. सरवरी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कई दुकानों व बस अड्डे को खाली करवाना पड़ा।

कुल्लू जिले से अब तक 26 शव बरामद
हाल ही में कुल्लू जिले में बाढ़ और फ्लैश फ्लड के बाद से अब तक कुल्लू जिले में 26 शव मिल चुके हैं. इनमें से 8 शव श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए लोगों के हैं, जबकि मनाली से कुल्लू तक ब्यास नदी से शव बरामद हुए हैं. कुछ शवों की पहचान बाकी है, जबकि अन्य परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Share:

Next Post

OMG! अमेरिका के लुइसविले एक शख्‍स 40 कंकाल के साथ रहता था, बोला- सभी मेरे दोस्त

Mon Jul 17 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। दुनिया तरह-तरह के अजीब लोगों से भरी हुई है। इतिहास इंसान के बुरे और अच्छे कामों से भरा हुआ है. आपने मानव अंगों की तस्करी तो सुनी होगी, लेकिन मानव अवशेष (Human remains) की तस्करी सुनने में कम ही आई है। इंसानी कंकाल के काले धंधे का एक चौंका देने वाला मामला अमेरिका […]