बड़ी खबर

हिमाचल: गडकरी के दौरे में हंगामा, मुख्‍यमंत्री के सामने पुलिस अधिकारियों में चले लात-घूंसे, जांच के आदेश

कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) के बाहर हंगामा हो गया। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से जब केंद्रीय मंत्री का काफिला निकला इसी दौरान पुलिस अफसरों में झड़प (clash between police officers) हो गई।



बताया जा रहा है कि भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी को सबके सामने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए।
मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने बीच बचाव किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल अभी किसी बड़े पुलिस अधिकरी का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
उधर, हंगामे के बाद इस मामले की जांच के आदेश डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन को दिए हैं। वहीं, हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों अफसरों पर गाज गिर सकती है।

Share:

Next Post

अमरिंदर ही रहेंगे पंजाब कांग्रेस के प्रमुख, हाईकमान ने दिया ये कड़ा 'होमवर्क'

Thu Jun 24 , 2021
चंडीगढ। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh)ही पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के कप्तान रहेंगे, लेकिन हाईकमान (Congress High Command) ने उनके लिए चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं। हाईकमान की ओर से उनको कड़ा ‘होमवर्क’ दिया गया है। दूसरी ओर, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) […]