जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

केसरिया महोत्सव के रूप में मनेगा हिन्दू नववर्ष

जबलपुर। श्री वात्सल्य सेवा धाम के संस्थापक श्री अभिषेक सिंह गुरुजी की अखण्ड भारत समर्थ भारत की परिकल्पना अनुसार संस्कारधानी 22 मार्च हिन्दू नव वर्ष पर इतिहास रचने जा रही है। जिसके अंतर्गत श्री वात्सल्य सेवा धाम के तत्वाधान में ग्वारीघाट में 111 फीट ऊंचे धर्म ध्वज की स्थापना ग्वारीघाट में किया जाना तय किया गया है और साथ ही पूरे जबलपुर शहर में लगभग 2 लाख भगवा ध्वज शहर के प्रत्येक घरों तक लगाए जायेंगे। इस योजना के विस्तारपूर्वक चर्चा के लिए गत दिवस गुरुजी ने शिष्य मंडल के साथ बैठक की। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Share:

Next Post

आश्वासन के बाद चालू हुए चलो बस के पहिए

Mon Feb 13 , 2023
भुगतान न होने से खड़ी हो गई थी 55 बसें, बसें न चलने से परेशान होते रहे यात्री जबलपुर। गत दिवस शहर में 55 चलो बसों के पहिये जाम रहे। बसों का संचालन न हो पाने के कारण विभिन्न रूटों पर चलने वाली चलो बसों के हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा […]