जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

आश्वासन के बाद चालू हुए चलो बस के पहिए

  • भुगतान न होने से खड़ी हो गई थी 55 बसें, बसें न चलने से परेशान होते रहे यात्री

जबलपुर। गत दिवस शहर में 55 चलो बसों के पहिये जाम रहे। बसों का संचालन न हो पाने के कारण विभिन्न रूटों पर चलने वाली चलो बसों के हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि सुबह जब चलो बस के ड्राइवर डीजल भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे तो पंप संचालक ने डीजल का बकाया भुगतान न होने के कारण डीजल देने से मना कर दिया। जिसके बाद चालकों ने ऑपरेटरों को जानकारी देते हुए बसों को लाकर डिपो में खड़ा कर दिया। बसों का संचालन न होने के कारण दिन भर यात्रि बस स्टॉपों पर इंतजार करते हुए नजर आए। जिससे उनको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

समय पर भुगतान न मिलने से ऑपरेटर परेशान
जानकारी अनुसार चलो बस ऑपरेटर को शासन के अनुबंध के अनुसार और समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे ऑपरेटरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि समय पर भुगतान न होने से ऑपरेटर न तो डीजल का भुगतान पंप संचालकों को समय पर कर पा रहे हैं, वहीं कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं। गत दिवस डीजल न मिलने के कारण 55 चलो बसों का संचालन नहीं हो पाया। वहीं आज जेसीटीएसएल के अधिकारियों से चर्चा के दौरान बसों का संचालन शुरु हुआ।


मनमानी पर ऊतारू रहे ऑटो चालक
चलो बसों के बंद होने से ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया। सबसे ज्यादा परेशानी मासिक पास पर यात्रा करने वाले लोगों को हुई। लोगों की माने तो चलो बसों का संचालन न होने से दिन भर ऑटो चालक मनमानी पर ऊतारू रहे। रोज की अपेक्षा लोगों से ऑटो चालक अधिक किराया वसूलते नजर आए।

ऑपरेटर से चर्चा के बाद आज बसों का संचालन शुरु हो गया है। जेसीटीएसएल का बस ऑपरेटर के साथ में ग्रास कॉस्ट कॉन्ट्रेक्ट है। डीजल के रेट बढऩे के कारण ऑपरेटर द्वारा अंतर राशि के भुगतान की मांग की जा रही है, जिसकी स्वीकृति राज्य शासन से होनी है। इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ जेसीटीएसएल

Share:

Next Post

मोरक्‍को की मुस्‍ल‍िम लड़की ने ग्‍वाल‍ियर के ह‍िन्‍दू लड़के से की शादी

Mon Feb 13 , 2023
ग्वालियर: कहते है महजब, मुल्क और जुबान प्यार में कभी बाधा नहीं बनते, ये कहावत को एक बार फिर सही साबित हुई है. अरब देश मोरक्को की मुस्लिम लड़की को अपने मुल्क से 8 हजार किलोमीटर ग्वालियर के हिन्दू लड़के से प्यार हुआ. युवती ने प्यार की खातिर अपना मुल्क छोड़ दिया. लड़के ने युवती […]