विदेश

हिंदू काफी शांतिप्रिय, उनमें भाईचारे की कमी, उन्हें लड़ना चाहिएः फ्रांसीसी पत्रकार गौटियर

वाशिंगटन (Washington)। फ्रांसीसी पत्रकार फ्रेंकोइस गौटियर (French journalist Francois Gautier) ने कहा कि हिंदू (Hindus) काफी शांतिप्रिय (very peace loving) हैं लेकिन भारत (India) में बहुसंख्यक होने के बावजूद वे अल्पसंख्यक होने की मानसिकता रखते हैं और उनमें भाईचारे की कमी (Lack of brotherhood) है। वह महाराष्ट्र के पुणे में उनके द्वारा स्थापित ‘छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम ऑफ इंडियन हिस्ट्री’ (‘Chhatrapati Shivaji Maharaj Museum of Indian History’) के लिए निधि एकत्रित करने के अमेरिका पहुंचे हैं।

फ्रेंकोइस गौटियर ने कहा, इतिहास से यह सबक मिला है कि हिंदुओं को लड़ना चाहिए। आज भी विश्व में सभी जगह हिंदू धर्म पर हमले हो रहे हैं चाहे वह पाकिस्तान हो या अफगानिस्तान, अथवा ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण हो, जो अब भारत में दक्षिण और पंजाब में एक बड़ी समस्या है। केबल टीवी के जरिये भारत का पश्चिमीकरण भी एक समस्या है। उन्होंने कहा, अधिकांश पश्चिमी भारतविदों का हिंदुओं के प्रति शत्रुतापूर्ण रुख है। उन्होंने कहा, ये वे लोग हैं जो कहते हैं कि हिंदू कट्टरता उतनी ही खतरनाक है जितनी इस्लामी कट्टरता । यह बिल्कुल भी सच नहीं है, क्योंकि हिंदू धर्म इस्लाम या ईसाई धर्म की तरह दुनिया पर कब्जा जमाने के लिए कभी भारत से बाहर नहीं गया।


हिंदू धर्म कब्जा करने कहीं बाहर नहीं गया
गौटियर ने कहा, ईसाई धर्म ने दक्षिणी अमेरिका में कब्जा किया, अन्य सभ्यताओं को खत्म कर दिया। इस्लाम ने मिस्र में वहां की मूल सभ्यता खत्म की। लेकिन हिंदू धर्म किसी भी देश पर कब्जा करने बाहर नहीं गया। हिंदू धर्म ने खुद को किसी पर थोपने की कोशिश नहीं की। आज भी हिंदू नहीं कहते कि आपको धर्मांतरण करना चाहिए।

हिंदुओं को काफी प्रताड़ित किया गया
फ्रेंकोइस गौटियर ने कहा, हिंदुओं को काफी प्रताड़ित किया गया, उन पर बेरहमी से आक्रमण किया गया, उनकी हत्या की गई और महिलाओं से दुष्कर्म किया गया। इस कारण आज भी हिंदुओं में डर की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्होंने संग्रहालय बनाया है क्योंकि यह भारत के धर्म और असली इतिहास को दिखाता है।

सभी धर्मों के लोगों तक पहुंच रहे नरेंद्र मोदी
गौटियर ने भारत में हिंदू कट्टरता के उदय के बारे में पश्चिमी मीडिया में बढ़ती रिपोर्टिंग का खंडन किया व कहा, पीएम नरेंद्र मोदी सभी धर्मों के लोगों तक पहुंच रहे हैं। हिंदू दुनिया में सबसे सहिष्णु हैं।मोदी भी सभी तक पहुंचते हैं चाहे वे मुसलमान हो, ईसाई या पश्चिमी लोग हो।

शिवाजी महाराज का सम्मान
फ्रांसीसी पत्रकार ने कहा, मैं शिवाजी का सम्मान करता हूं क्योंकि उनमें साहस व बुद्धिमत्ता असाधारण थी। उन्होंने कहा, हिंदू 1.3 अरब की आबादी के साथ भारत में ‘बहुसंख्यक’ हैं और हिंदुत्व दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।

Share:

Next Post

गुरुग्राम से पैदल चलकर MP तक पहुंचा तीन साल की बच्ची से रेप का आरोपी, अब पुलिस गिरफ्त में

Fri Oct 6 , 2023
गुरुग्राम (Gurugram) । हरियाणा (Haryana) की गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जो तीन साल की बच्ची से रेप (rape) के बाद 9 महीने से फरार चल रहा था. आरोपी (accused) पर इसी साल जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. […]