देश व्‍यापार

हिंदुस्तान जिंक को पहली तिमाही में 3,092 करोड़ रुपये का मुनाफा

-मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। वेदांता समूह (Vedanta Group) की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) (Hindustan Zinc Limited (HZL)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एचजेडएल को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) में मुनाफा 55.9 फीसदी (Profit up 55.9 per cent) बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये (Rs 3,092 crore) पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।


हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में धातुओं के दाम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 55.9 फीसदी बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,983 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

एचजेडएल के बयान के मुताबिक जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,092 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.6 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 44.8 फीसदी बढ़कर 9,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6,378 करोड़ रुपये रही थी। गौरतलब है कि वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जस्ता, सीसा और चांदी की एकीकृत उत्पादक कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फिक्की ने देश की विकास दर के अनुमान को 7.40 से घटाकर 7 फीसदी किया

Fri Jul 22 , 2022
– आरबीआई का जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान नई दिल्ली। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI)) ने देश की आर्थिक विकास दर (economic growth forecast) का अनुमान घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। फिक्की ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए गुरुवार […]