खेल

रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल हिटमैन ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बोले- हमें इसे बड़ा बनाना होगा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय (Indian)कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान (afghanistan)के खिलाफ आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में शानदार (Fabulous)शतकीय पारी खेल टीम को धमाकेदार (explosive)जीत दिलाई। इस शतक के साथ उन्होंने ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता, मैं अपना फोकस खोना नहीं चाहता। आपको ऐसी चीजों को गिनने की जरूरत है। आपको इसे बड़ा बनाना होगा। बता दें, रोहित शर्मा ने 2015 में 1, 2019 में 5 और 2023 में अभी तक 1 शतक जड़ा है। टूर्नामेंट अभी काफी लंबा होने वाला है ऐसे में फैंस को हिटमैन के बल्ले से और शतकों की आस रहेगी।


रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा ‘वर्ल्ड कप में शतक लगाना एक विशेष एहसास है। इससे वास्तव में खुश हूं। मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता (केवल तीन विश्व कप में 7 शतक लगाना), मैं अपना फोकस खोना नहीं चाहता। आपको ऐसी चीजों को गिनने की जरूरत है। आपको इसे बड़ा बनाना होगा। इसमें से कुछ (जो शॉट वह खेलते हैं) प्रीप्लान्ड थे। मैं कभी-कभी अपने इन्सिंक्टस को अपने ऊपर हावी होने देता हूं, कभी-कभी यह वास्तव में अच्छा काम करता है। यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि विशेषकर रन चेज में अच्छी शुरुआत मिले। यह कुछ ऐसा है जो मैंने अतीत में किया है और कुछ ऐसा है जिसे करना मुझे पसंद है। कभी-कभी यह (गेंदबाजों पर आक्रमण) काम करता है, कभी-कभी यह काम नहीं करता है। बस इसे जारी रखने की जरूरत है और आगे भी हमें विपक्षी टीमों को को दबाव में रखना होगा।’

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दम पर कई और रिकॉर्ड्स भी तोड़े। उन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हिटमैन वर्ल्ड कप की सफल चेज में सबसे अधिक 3 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को मेजबानों ने महज 35 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की नाबाद 55 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत है।

Share:

Next Post

वाडिया समूह की एयरलाइन गो फर्स्ट पर नगदी का संकट, खरीदने की रेस में जिंदल पावर लिमिटेड सबसे आगे

Thu Oct 12 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीते मई महीने से बंद पड़ी भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट (Indian Airlines Go First)को खरीदने की रेस में जिंदल पावर लिमिटेड (Jindal Power Limited)सबसे आगे है। बीते दिनों एयरलाइन (airline)को खरीदने के लिए जिंदल पावर ने रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जमा की थी। ईओआई बोली प्रक्रिया में पहला कदम है। […]