व्‍यापार

Home Loan की ब्याज दर में कटौती, आसानी से मिल जाएगा इस बैंक से लाखों का कर्ज

डेस्क। अपना घर खरीदने वालों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बड़ी सौगात दी है. एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती की है जिसके बाद 75 लाख तक का होम लोन आपको 6.70 की ब्याज दर से मिल जाएगा. 75 लाख से 2 करोड़ तक का लोन 6.75 फीसदी पर एसबीआई दे रहा है. इसके अलावा अप्रूव्ड प्रोजेक्ट (Approved Project) पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) को भी 31 मार्च तक माफ कर दिया है.

SBI के स्पेशल ऑफर में ब्याज दर 6.80 तक गिर गई है. इसी ब्याज दर पर 75 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से मिल रहा है. 75 लाख से 2 करोड़ तक का लोन 6.75 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा. इसके अलावा एसबीआई के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स में घर लेने वालों से 31 मार्च तक प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. इस स्पेशल ऑफर में एसबीआई ने अलग-अलग कैटेगरी बनाई हैं जिसके तहत समाज के हर वर्ग को लोन दिया जा रहा है.

एसबीआई ने हाल ही में रीयल स्टेट ग्रुप शापुरजी पालनजी (Shapoorji Pallonji) के साथ MoU साइन किया है. Shapoorji Pallonji ग्रुप के कर्मचारियों को भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा. एसबीआई ने कहा है कि घर बैठे जानकारी हासिल करने के लिए लोग मोबाइल नंबर 72089-33140 पर संपर्क कर सकते हैं.

SBI ने होम लोन सेक्टर में बड़ी कामयाबी हासिल की है. कुल 34 फीसदी मार्केट पर एसबीआई का कब्जा है. एसबीआई ने कुल 5 लाख करोड़ तक का लोन अब तक दे दिया है. एसबीआई का टारगेट है कि 2024 तक इस आंकड़े को 7 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया जाए. एसबीआई ने दिसंबर 2020 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 2 लाख लोगों को होम लोन दिया है.

एसबीआई के इस स्पेशल ऑफर में भारतीय नागरिकों के अलावा एनआरआई को भी होम लोन मिल सकेगा. नौकरी पेशा लोगों के अलावा खुद का काम (Self Employed) लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. आवेदक की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदक का सिबिल भी 750 से नीचे नहीं होना चाहिए. इसके अलावा मासिक कमाई के स्थाई दस्तावेज भी आवेदक को उपलब्ध कराना होगा.

Share:

Next Post

किसान और महिलाओं समेत इन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

Mon Mar 1 , 2021
कल बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर कम होने के कम चांस हैं भोपाल। मध्य प्रदेश के 2 मार्च को आने वाले बजट में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है। वैसे सरकार भले ही नया टैक्स नहीं लगाने पर विचार कर रही हो, लेकिन पेट्रोल और […]