बड़ी खबर

सियासी तनातनी के बीच अमित शाह पहुंचे कोलकाता, सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही सियासी तनातनी के बीच भाजपा नेताओं और मंत्रियों के दौरे लगातार जारी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात दिल्ली से विशेष विमान के जरिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर उनका काफिला पहुंचा यहां कार्यकर्ताओं का हुजूम पहले से ही मौजूद था। शाह कई चुनावी बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके बंगाल दौरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है।

अपने दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचने के बाद शाह ने ट्वीट कर लिखा कि कोलकाता पहुंच गए। मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महानों की इस श्रद्धेय भूमि को नमन करता हूं।

इससे पहले शाह ने ट्वीट कर लिखा ‘मैं दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच रहा हूं, मैं पश्चिम बंगाल में अपने प्रिय भाइयों और बहनों के साथ विभिन्न अवसरों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर थे। उस दौरान डायमंड हर्बर पर उनके काफिले पर हमला हुआ जिसमें कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए। इस हमले को सीआरपीएफ ने गंभीरता से लिया है क्योंकि शाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी के पास है। इस यात्रा के दो दिन पहले ही सीआरपीएफ ने बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने को कहा था। साथ ही शुक्रवार को गृह मंत्रालय की ओर से भी बंगाल प्रशासन को कई निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक शाह सप्ताहांत के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह कोलकाता के न्यूटाउन के होटल में रूकेंगे। शनिवार सुबह शाह का एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद गृहमंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने का कार्यक्रम है। इसके बाद शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन। इसके बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

25 रु. में नौकरी की, फिर फिल्मों में जमाया सिक्का

Sat Dec 19 , 2020
आज प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ओमप्रकाश की जयंती हर किरदार में अच्छे थे, बेहतरीन कॉमेडियन बने इंदौर । आज प्रसिद्ध अभिनेता ओम प्रकाश बक्शी का आज जन्मदिन है, आपका जन्म 19 दिसम्बर 1919 को लाहौर, पकिस्तान में हुआ था । शिक्षा लाहौर में हुई, उनमें कला के प्रति रुचि शुरू से थी। 1937 में ओमप्रकाश ने […]