बड़ी खबर

गृह मंत्रालय ने बढ़ाई वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की सिक्योरिटी, मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

पटना (Patna) । पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा (Y plus category security) दी गयी है। इंटेलिजेस ब्यूरो (Intelligence Bureau) की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय (home Ministry) ने मुकेश सहनी को यह सुरक्षा दी है। अब उनके साथ पैरा मिलिट्री के 26 कमांडो मौजूद रहेंगे। दरअसल, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जाहिर की गयी थी।


IB की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला
इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के बाद भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। संभावित खतरे के मद्देनजर ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस दौरान उनके आवास पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे। मंगलवार को अधिकारियों ने उनके आवास का जायजा भी लिया। इससे पहले भारत सरकार ने चिराग पासवान को भी जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी।

केंद्र की ओर से दी जाती है सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रावधानों के अनुसार वीवीआईपी और अन्य क्षेत्र के लोगों को कई अलग-अलग तरह की कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। भारत में स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा सबसे बड़ी होती है। इसमें कम से कम 52 सुरक्षाकर्मी होते हैं। यह कैटेगरी सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है। इसके बाद अन्य वीआईपी के लिए चार X, Y, Y+, Z और Z+ सुरक्षा मिलती है। जेड प्लस की सुरक्षा वीवीआईपी को दी जाती है। इसके अलावा संभावित खतरे का अनुमान होने पर वीआईपी या बड़े नेताओं को जेड या वाई + सुरक्षा दी जाती है।

Share:

Next Post

बिहार में 96% लोगों ने शराब पीना छोड़ा, शराबबंदी के पक्ष में 92% पुरुष और 98% महिलाएं : सर्वे

Wed Feb 22 , 2023
पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में 99 फीसदी महिलाएं (Women) शराबबंदी (stopped drinking) के पक्ष में हैं। यही नहीं 92 फीसदी पुरूष (man) भी शराबबंदी के साथ खड़े हैं। चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय और जीविका (Chanakya National Law University) के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के तत्वावधान में हुए […]