बड़ी खबर

राजमहल में सुहागिनों ने पिरोया तिल का तेल, आठ मई को इसी से होगा भगवान बदरीविशाल का अभिषेक


ऋषिकेश । श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट खुलने (Opening of the Doors) के अवसर पर भगवान बदरीविशाल (Lord Badri Vishal) के अभिषेक हेतु तिलों का तेल (Sesame Oil) राजदरबार नरेंद्र नगर से (From Rajdarbar Narendra Nagar) बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा (Will Depart) और पहले पड़ाव में ऋषिकेश पहुंचेगा (Will Reach Rishikesh) । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष आठ मई को खुल रहे हैं। चारधाम यात्रा आगामी तीन मई से शुरू होगी।


23 अप्रैल को मंदिर समिति की चेला चेतराम धर्मशाला में दोपहर तक गाडू घड़ा के दर्शन होंगे। जिसके पश्चात तेल कलश श्रीनगर गढ़वाल हेतु प्रस्थान करेगा। शुक्रवार को महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिनों ने राजमहल नरेंद्र नगर में तेल पिरोकर पवित्र घड़े में रखा। जिसे शुक्रवार शाम को राजमहल से रवाना किया जाएगा।

देर शाम तक तेल कलश गाडू घड़ा मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचेगा। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधिगण अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, संजय डिमरी, जौनी डिमरी सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित और सुहागिनें शुक्रवार की प्रात: राज महल पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना पश्चात ओखली में तेल पिरोने की रस्म शुरू की गयी।

इस अवसर पर डिम्मर उम्मटा मूल पंचायत के सरपंच एवं श्री बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, डिमरी केंद्रीय पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, श्रीराम, रमेश डिमरी, गौरव डिमरी, धर्मानंद डिमरी, ऋषि प्रसाद डिमरी, दीपक डिमरी, मात्रिका रामनारायण, बब्बू डिमरी, राजेंद्र डिमरी, विपुल डिमरी, सुभाष डिमरी, दिनेश डिमरी, शिव प्रकाश डिमरी आदि मौजूद रहे।

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु ऋषिकेश एवं श्रीनगर में आवास व्यवस्था व तैयारियों के निर्देश दिये हैं। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार तेल कलश गाडू घड़ा के दर्शन को ऋषिकेश पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

OnePlus Ace ने भारत में लॉन्‍च, 150W की फास्‍ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Fri Apr 22 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी OnePlus ने घरेलू मार्केट में OnePlus Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Ace सीरीज के तहत यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। OnePlus Ace को 150W की फास्ट चार्जिंग और कस्टम डिजाइन मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में गेमिंग के लिए अलग से […]