img-fluid

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

  • February 06, 2025

    जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज (Jaipur to Prayagraj) के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे. दुर्घटना दूदू इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और कार से टकरा गई.

    इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया.


    थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि जोधपुर रोडवेज डिपो की बस जयपुर से अजमेर जा रही थी तभी अचानक बस के टायर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए अजमेर की तरफ से जयपुर आ रही ईको से जा टकराई. जिसमें कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई.

    सभी मृतक पुरुष हैं जो भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके के रहने वाले है. ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान दिनेश रेगर, नारायण, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, प्रमोद सुथार, बाबू रेगर और प्रकाश मेवाड़ा के रूप में हुई है. वही बस सवार मोहन सिंह, माया नायक और गुन्नू घायल हुई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटवा कर यातायात को फिर से चालू करा दिया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

    Share:

    चुनाव आयोग मर गया है, हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा - सपा प्रमुख अखिलेश यादव

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्ली । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है (Election Commission is Dead), हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा (We will have to gift White Cloth) । अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved