देश

बिहार में भीषणड़क हादसा, खड़े कंटेनर में घुसी स्कॉर्पियो; 7 लोगों की मौत

पटना। बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल है। हादसा शिवसागर थाना इलाके में नेशनल हाइवे नंबर 2 पर बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया।


जानकारी के मुताबिक रांची से आ रही स्कॉर्पियो ने खड़ी कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी के नजदीक खूदु गांव के मुल निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी के आगे टेकारी पेट्रोल के नजदीक हुई। हादसे का समय अहले सुबह तीन बजे बताया जा रहा है। एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से घायलों एवं शवों को सदर अस्पताल सासाराम लाया गया।

हादसे में मारे गए 4 लोगों की पहचान हो गई है, जबकि अन्य तीन की पहचान की कोशिश की जा रही है। मरने वालों में राजमति देवी (50), आदित्य कुमार (12), रानी प्रेमलता (35), रविनंदन कुमार (30) शामिल हैं। इसके अलावा 5 और 16 साल के दो बच्चे एवं एक अन्य शख्स भी है।

Share:

Next Post

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, आज दिनभर नहीं बांधेगी राखी, जानें शुभ मुहूर्त

Wed Aug 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज श्रावण माह (Shravan Month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Shukla Paksha, Full Moon) तिथि है। इस वर्ष रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। दरअसल रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ने और साथ ही भद्रा का साया (Shadow […]