खेल

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से पहले बोले एचएस प्रणय, कहा- दमखम पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली। भारत (India) के स्टार बैडमिेंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय अगले सप्ताह से विश्व चैंपियनशिप(world Championships) की मेजबानी कर रहे टोक्यो (Tokyo) के धीमे कोर्ट को ध्यान में रखते हुए दमखम बेहतर करने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं।

प्रणय पहले दौर में आस्टि्रया के लूका रेबर से खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभ्यास के लिए दो सप्ताह का समय मिला। कुछ अलग नहीं किया, लेकिन जापान (Japan) के कोर्ट धीमे हैं और दमखम पर अधिक ध्यान करना होगा। ओलिंपिक के दौरान हालात तेज थे, लेकिन अब आम तौर पर कोर्ट धीमे हैं। जापान ओपन भी खेलना है तो दमखम पर जोर देना होगा।’



प्रणय स्पेन में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल (quarter final) में पहुंचे थे। इस सत्र में क्वार्टर फाइनल, तीन सेमीफाइनल और एक फाइनल खेल चुके प्रणय रैंकिंग में शीर्ष-20 में पहुंच गए। उन्होंने कहा, ‘यह काफी कठिन था। रैंकिंग में एक अंक भी ऊपर जाना बहुत कठिन था। मुझे विश्व टूर पर सुपर सीरिज में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचना था। वर्ष की शुरुआत में मैं 29वें स्थान पर था जिसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष-20 में पहुंचा हूं।’

यह पूछने पर कि क्या थामस कप जीतने से भारतीय बैडमिंटन(Indian badminton) में कुछ बदला, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा बदलाव आया है। यह कुछ देर याद रहने वाली बात थी और हमें क्रिकेट जैसा कुछ बड़ा करना होगा। आशा है कि अगले दशक में हम क्रिकेट के करीब पहुंचेंगे। अभी भी भारत में बैडमिंटन और लीग को प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं। प्रायोजन के मामले में हम पीछे हैं और कुछ बड़ी जीत मिलने से बड़े ब्रांड हमारे पास आएंगे।’

Share:

Next Post

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 : भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी, ऐसे हैं इनके आंकड़े

Fri Aug 19 , 2022
नई दिल्‍ली। इस बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (BWF World Championships 2022) टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 28 अगस्त के बीच जापान में होने वाला है. ऐसे में भारत अपने पिछले साल के प्रदर्शन को सुधारना चाहेगा. वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 में भारत सिर्फ दो मेडल ही जीत पाया था. जिसमें एक रजत और एक कांस्य […]