टेक्‍नोलॉजी

17 अप्रैल को लॉन्च होगा Huawei का लेटेस्‍ट फिटनेस बैंड, देखें किन खूबियों से होगा लैस

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Huawei का लेटेस्ट फिटनेस बैंड Huawei Band 8 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। वियरेबल ग्रीन, सकुरा पिंक और डार्क ब्लैक कलर्स में पेश किया जाएगा। Huawei Band 8 में आयताकार डायल दिया गया है। इसे Huawei Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। फिटनेस बैंड के लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में उपलब्ध जानकारी हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।

Huawei Band 8 की लॉन्च डेट कंपनी की ओर से कंफर्म कर दी गई है। सामने आई टीजर इमेज में इसके कलर वेरिएंटंस का भी पता लगता है। Donanimhaber की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Band 8 को कंपनी 17 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जैसा कि यह Huawei Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाना है, इसलिए इसके स्पेक्स भी इसी के समान देखने को मिल सकते हैं। वियरेबल ग्रीन, सकुरा पिंक और डार्क ब्लैक कलर्स में पेश किया जाएगा।


Huawei Band 7 के स्पेसिफिकेशंस देखें तो इसमें 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 194 x 368 पिक्सल है। डिस्प्ले के दाहिनी ओर एक बटन दिया गया है जिससे इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हुवावे बैंड 7 में एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप और हार्ट रेट सेंसर जैसे कई सेंसर भी हैं। यह SpO2 सेंसर से भी लैस है जो यूजर को नींद के दौरान उसके ब्लड ऑक्सीजन लेवल के बारे में बताता है। इसमें महिलाओं के लिए मेन्स्रुअल साइकिल ट्रैकिंग फीचर भी है।

Huawei Band 7 में 96 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह स्मार्ट बैंड 5ATM प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज के साथ यह 14 दिनों का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टबैंड में 7000 से अधिक वॉच फेस हैं। यह NFC वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

Share:

Next Post

737 मैक्स विमानों में खराबी की खबर के बाद 'मुश्किल' में बोइंग, शेयर फिसले

Sun Apr 16 , 2023
नई दिल्ली। बोइंग के शेयर शुक्रवार को 5.56 प्रतिशत गिरकर 201.71 डॉलर के भाव पर पहुंच गए। विमानन कंपनी के शेयरों में यह गिरावट स्पिरिट एयरोसिस्टम्स की ओर से विमानों में खराब गुणवत्तावाले पार्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद अपने 737 एमएएक्स विामनों की डिलीवरी रोकने की खबरों के बाद आई है। बोइंग ने कहा […]