इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हुकुमचंद मिल मजदूरों की दीवाली मनेगी

  • दो सप्ताह में बकाया भुगतान शुरू

इंदौर (Indore)। हुकुमचंद मिल मजदूरों के लिए खुश खबर है कि उन्हें दीपावली पूर्व बकाया पैसा मिल जायेगा। आज हुकुम चंद मिल मामले में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश सेटलमेंट में दो सप्ताह में पेमेंट प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है. एक लगभग एक घंटे बहस चली. मजदूरों की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता धीरज सिंह पवार ने बताया कि कोर्ट ने दो सप्ताह में बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह प्रक्रिया कितने चरणों में चलेगी और सभी मजदूरों को भुगतान कब तक मिलेगा।


Share:

Next Post

पहले भाई को हराया अब ताऊ को चुनौती

Fri Oct 20 , 2023
-देवतालाब से स्पीकर के सामने उनके भतीजे पदमेश गौतम को उतारा -जैन समाज के 9 लोगों को टिकट, सागर में जेठ के सामने बहू भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 229 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। पहली सूची में 144 नाम घोषित किए थे। गुरुवार देर रात जारी 88 नामों की […]