इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले भाई को हराया अब ताऊ को चुनौती

  • -देवतालाब से स्पीकर के सामने उनके भतीजे पदमेश गौतम को उतारा
  • -जैन समाज के 9 लोगों को टिकट, सागर में जेठ के सामने बहू

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 229 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। पहली सूची में 144 नाम घोषित किए थे। गुरुवार देर रात जारी 88 नामों की सूची में पिछली सूची में घोषित पिछोर, गोटेगांव और दतिया में प्रत्याशी बदल दिए हैं। सिर्फ बैतूल जिले की आमला सीट से प्रत्याशी घोषित होना शेष है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाएगी। इस चुनाव में सगे रिश्तेदार कांग्रेस-भाजपा से आमने सामने हैं। देवतालाब सीट से कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने उनके भतीजे पदमेश गौतम को उतारा है। पदमेश पंचायत चुनाव में गिरीश गौतम के बेटे को हरा चुके हैं। पदमेश गिरीश गौतम के रिश्ते में सगे ताऊ हैं। इसी तरह सागर से भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन के सामने उनकी बहू निधि जैन चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस बार जैन समाज के 9 लोगों को टिकट दिया है। दूसरी सूची में 6 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। जबकि गोटेगांव से प्रत्याशी बदलकर एनपी प्रजापति का नाम घोषित किया है। इसी तरह दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेन्द्र भारती और पिछोर से शैलेन्द सिंह की जगह अरविंद लोधी को चुनाव में उतारा है।

भाजपा से आने वालों को भी टिकट
कांग्रेस ने भाजपा से आने वालों को भी ख्ूाब टिकट बांटे हैं। बदनावर से भैरोसिंह शेखावत, होशंगाबाद से भाजपा विधायक सीताशरन शर्मा के भाई गिरिजाशंकर शर्मा को उतारा है। ऐसे में अब सीताशरन को भाजपा से टिकट मिलने पर संशय है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे दीपक जोशी को खातेगांव से, जावद से समंदर पटेल, भिंड से राकेश चतुर्वेदी को टिकट दिया है। 2013 में वे भाजपा में चले गए थे। दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले अभय मिश्रा को सेमरिया से टिकट दिया है। जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे को टिकट दिया है। निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह को बुरहानुपर से टिकट दिया गया है।

इनके राजनीतिक भविष्य पर संकट
कांग्रेस में आने वाले वीरेन्द्र रघुवंशी, अवधेश नायक, रोशनी यादव, गुड्डू बुंदेेला समेत एक दर्जन नेताओं को भी टिकट नहीं मिला है। ऐसे में इन नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि कांग्रेस ने इन नेताओं को सरकार बनने पर एडजस्ट करने का भरोसा दिया है। ये नेता सैंकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ भोपाल आकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इनका काफिला भी काम नहीं आया।

Share:

Next Post

MP Election: नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी में कांग्रेस के रवींद्र सिंह देंगे टक्‍कर? बेहद खास बन गई है सीट

Fri Oct 20 , 2023
भोपाल: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात को 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इनमें तीन सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. दिमनी विधानसभा सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोमांचक है. पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर का है […]