टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi की 11T Pro 5G Hypercharge की हुई धमाकेदार एंट्री

देश के नं. 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी इंडिया (Smartphone & Smart TV Brand, Xiaomi India) ने आज अपने बहुप्रतीक्षित शाओमी 11टी प्रो 5जी के लॉन्च की घोषणा की। शाओमी  (xiaomi) 11टी प्रो 5जी के साथ अपने टी सीरीज़ के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करके पॉवर एवं रचनात्मकता की सीमाओं का विस्तार कर रही है। डॉल्बी विज़न+ एटमॉस, हर्मन कार्डन की साउंड, 120 वॉट शाओमी हाईपरचार्ज, स्नैपड्रैगन 888 5जी एवं 108 मेगापिक्सल के ट्रिपल प्रो कैमरा सेटअप और 120 हटर््ज़ ट्रू 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ शाओमी 11टी प्रो 5जी में दैनिक उपयोग के लिए बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव एवं पॉवर का बेहतरीन संगम है।

शाओमी 11टी प्रो 5जी के लॉन्च के बारे में डॉ. विवेक कुमार, लीड- शाओमी स्मार्टफोंस, शाओमी इंडिया ने कहा, ‘‘शाओमी में हम सदैव अपने यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, प्रीमियम डिज़ाईन एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। 2021 में हमारे द्वारा लॉन्च की गई फ्लैगशिप डिवाईसेस को भारत में अपने उपभोक्ताओं से मिली प्रतिक्रिया के लिए हम उनके आभारी हैं। इसने हमें प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से विकसित होता हुआ ब्रांड बना दिया। अपने यूज़र्स के फीडबैक के आधार पर हम निरंतर अपनी प्रस्तुतियों में सुधार कर उन्हें ग्राहकों की लगातार विकसित होती जरूरतों के अनुरूप बनाते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा नया लॉन्च किया गया शाओमी 11टी प्रो 5जी ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।’’



शाओमी 11टी प्रो 5जी के लॉन्च के साथ हम बेहतरीन विशेषताएं एवं अद्वितीय अनुभव प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्मुक्त रहकर गतिशील जीवन का आनंद लेने के लिए निर्मित शाओमी 11टी प्रो 5जी में प्रो-ग्रेड का 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेट-अप, 6.67’’ एफएचडी+ 120 हटर््ज़ एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले और हर्मन कार्डन की साउंड के साथ ड्युअल स्पीकर हैं। हमें विश्वास है कि शाओमी 11टी प्रो 5जी सर्वश्रेष्ठ फ्लैगशिप अनुभव प्रदान कर स्मार्टफोन यूज़र्स की रचनात्मकता का विकास करेगा।’’

120 हटर््ज़ ट्रू 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले के साथ हाईपरव्यू

शाओमी 11टी प्रो 5जी में डिस्प्लेमेट और 14 डिस्प्लेमेट अवार्ड्स द्वारा सेगमेंट का सबसे उन्नत ए+ रेटिंग का डिस्प्ले है। डिस्प्लेमेट दुनिया में सर्वाधिक प्रतिष्ठित थर्ड पार्टी डिस्प्ले इवैल्युएशन इकाईयों में से एक है। इस स्मार्टफोन में सेगमेंट का अग्रणी 10-बिट ट्रूकलर डिस्प्ले पैनल है, जो 1.07 बिलियन ऑन-स्क्रीन कलर्स के साथ बिल्कुल जीवंत कलर्स प्रस्तुत करता है, जिससे व्यूईंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिलता है। 6.67’’ एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 2400 × 1080 एफएचडी+ रिज़ॉल्यूशन है और यह 480 हटर््ज़ तक के टच रिस्पॉन्स रेट के साथ 120 हटर््ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है तथा एमईएमसी टेक्नॉलॉजी के साथ स्मार्टफोन पर ज्यादा फ्लुड, रिस्पॉन्सिव एवं स्मूथ प्लेबैक प्रदान करता है।

शाओमी 11टी प्रो 5जी का उद्देश्य डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन और एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ उपभोक्ताओं एवं शाओमी फैंस को मनोरंजन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना है। आँखों की सुरक्षा के लिए, यह डिस्प्ले 360 डिग्री आम्बियांट लाईट सेंसर, सनलाईट मोड 3.0, एवं रीडिंग मोड 3.0 जैसी विशेषताएं प्रदान करता है, जिससे आंखों पर तनाव कम होता है और व्यूईंग का सुरक्षित व उत्तम अनुभव मिलता है। 4 गुना स्क्रैच रज़िस्टैंस एवं 2 गुना बेहतर ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जो स्मार्टफोन में अब तक के सबसे उन्नत प्रोटेक्शन की कतार में है।

डॉल्बी विज़न + एटमॉस के साथ हाईपरसाउंड

शाओमी 11टी प्रो 5जी में ड्युअल सिममेट्रिकल स्टीरियो स्पीकर और हर्मन कार्डन साउंड एवं डॉल्बी एटमॉस टेक्नॉलॉजी है। यह वायर्ड एवं वायरलेस डिवाईसेस, दोनों के लिए हाई-रेज़ ऑडियो सपोर्ट प्रस्तुत करता है, जिससे हर तरह के कंटेंट के उपभोग के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है।

17 मिनट में 100 फीसदी तक हाईपरचार्ज

शाओमी 11टी प्रो 5जी हाईपरचार्ज की मुहिम को आगे बढ़ रहा है और उद्योग की अग्रणी 120 वॉट शाओमी हाईपरचार्ज टेक्नॉलॉजी लेकर आया है, जो स्मार्टफोन को मात्र 17 मिनट में पूरा 100 प्रतिशत चार्ज कर देती है। हाईपरचार्ज टेक्नॉलॉजी चार्जिंग सर्किट, बैटरी एवं चार्जर में इनोवेशन प्रस्तुत करती है। इस चार्जिंग टेक्नॉलॉजी में ड्युअल चार्ज पंप और ड्युअल सेल बैटरी, अनेक टैब वाईंडिंग्स, माई-एफसी टेक्नॉलॉजी और ग्रेफीन-बेस्ड बैटरी हैं, जिससे स्मार्टफोन हाईपरचार्ज स्पीड पर चार्ज होता है। सर्किट और बैटरी में 34 सुरक्षा विशेषताओं और टीयूवी सेफ फास्ट-चार्ज सिस्टम सर्टिफिकेशन के कारण यह स्मार्टफोन लंबे समय तक सुरक्षित परफॉर्मेंस प्रदान करता है। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 9 प्रभावशाली रियल-टाईम थर्मल मॉनिटरिंग सेंसर हैं, जो हर वक्त सुरक्षित और प्रभावशाली चार्जिंग सुनिश्चित करते हैं।

इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जिसमें 800 बार चार्ज एवं डिसचार्ज की सायकल पूरी होने के बाद भी 80 प्रतिशत क्षमता सुरक्षित रहती है, जो आम स्मार्टफोन के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिनमें 500 बार चार्जिंग और डिसचार्जिंग के चक्र के बाद केवल 60 फीसदी बैटरी ही बची रह जाती है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को मौसम की चरम स्थितियों जैसे माईनस 10 डिग्री सेल्सियस में भी 12 वॉट की चार्जिंग स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है।

108 मेगापिक्सल के ट्रिपल प्रो कैमरा के साथ हाईपर विज़्युअल्स

शाओमी 11टी प्रो 5जी में ट्रिपल प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप है, जो फ्लैगशिप 108 मेगापिक्सल का एचएम2 इमेज सेंसर प्रस्तुत करता है, जिसके द्वारा यूज़र्स विशाल 0.7माईक्रोमीटर पिक्सल साईज़ (2.1 माईक्रोमीटर 9-इन-1 सुपर पिक्सल) और ड्युअल नेटिव आईएसओ के साथ किसी भी स्थिति में शूट कर सकते हैं, क्योंकि इनके द्वारा उन्हें अतुलनीय लो-लाईट परफॉर्मेंस प्राप्त होती है। इसके प्राईमरी सेंसर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड सेंसर है, जो 120 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ अल्ट्रा-वाईड शॉट लेता है और 5 मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो सेंसर सूक्ष्म चीजों की इमेज हाई रिज़ॉल्यूशन डिटेल्स के साथ लेता है। यह फुल एचडी मैक्रो वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

शाओमी 11टी प्रो 5जी में सामने की ओर 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जो शार्प, हाई क्वालिटी की सेल्फी एवं वीडियो लेने के लिए ट्यून किया गया है। शाओमी 11टी प्रो 5जी में सेगमेंट की एकमात्र एंड-टू-एंड एचडीआर10+ क्षमता है। प्रोफेशनल वीडियोग्राफी के लिए शाओमी 11टी प्रो 5जी 30एफपीएस पर 8के वीडियो रिकॉर्डिंग और 30/60एफपीएस पर 4के रिकॉर्डिंग को शूट करता है। क्रिएटर्स के लिए इसके कैमरा ऐप में 50+ डायरेक्टर मोड जैसे प्रो-मोड हैं, जो यूज़र्स को प्रो-लेवल की शूटिंग और बेहतरीन क्रिएटिविटी के लिए वीलॉग मोड एवं ऑडियो ज़ूम जैसे प्रोफेशनल सिनेमेटोग्राफी फीचर्स प्रदान करते हैं।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी के साथ हाईपरस्मूथ

शाओमी 11टी प्रो 5जी फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, जिसमें शानदार एफिशियंसी के साथ अत्यधिक तीव्र स्पीड प्रदान करने के लिए क्रायो 680 सीपीयू है। 5नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नॉलॉजी और एआरएम कॉर्टेक्स-एक्स1 टेक्नॉलॉजी पर आधारित नए आर्किटेक्चर के साथ यह फ्लैगशिप चिपसेट सीपीयू की परफॉर्मेंस 25 प्रतिशत और जीपीयू की परफॉर्मेंस 35 प्रतिशत बढ़ाकर शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। तीव्र एलपीडीडीआर5 रैम एवं यूएफएस 3.1 फ्लैश मैमोरी के साथ यह स्मार्टफोन चरम स्तर की परफॉर्मेंस एवं स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान करता है।

शाओमी 11टी प्रो 5जी में ट्रू ग्लोबल 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए 13 बैंड की सपोर्ट है। सुपरफास्ट और सुगम कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई-6 और ड्युअल 5जी सिम सपोर्ट है। यह डिवाईस पर बिल्ट-इन एनएफसी के साथ आता है, जो कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने में मदद करता है और एनएफसी इनेबल्ड डिवाईसेस के साथ एक ही टैप में बहुत सुगमता से कनेक्ट हो जाता है। शीर्ष परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए शाओमी 11टी प्रो 5जी में वर्चुअल रैम एक्सपैंशन है, जिससे यूज़र्स 3जीबी वर्चुअल रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ हाईपरअनुभव

शाओमी 11टी प्रो 5जी बॉक्स में एमआईयूआई 12.5 इन्हेंस्ड एडिशन के साथ आता है, जो सबसे ज्यादा क्लीन, फास्ट और सर्वाधिक ऑप्टिमाईज़्ड यूआई में है और सॉफ्टवेयर का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह यूआई सिस्टम में पॉवर के सुधारों के साथ शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है और यूज़र्स को सिस्टम के मुख्य ऐप्स के अलावा कोई भी ऐप अनइंस्टॉल करने में समर्थ बनाता है। शाओमी 11टी प्रो 5जी को 3 साल तक एन्ड्रॉयड अपडेट्स एवं 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त होंगे और यह भारत में एमआईयूआई 13 प्रस्तुत किए जाने वाले पहले स्मार्टफोंस में से एक होगा।

सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी प्रदान करते हुए शाओमी 11टी प्रो 5जी में सामने की ओर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

 

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 19149 हुए, नए 2278, 2 मौतें

Wed Jan 26 , 2022
इंदौर। 26 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2278 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11181 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8721 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 192449 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 165 है। आज 2 […]