बड़ी खबर

न तो पार्टी से असंतुष्ट हूं, ना ही सेवानिवृत्त – मनीष तिवारी


नई दिल्ली । कांग्रेस के नेता (Congress Leader) मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने कहा कि मैं (I am) न तो पार्टी से असंतुष्ट हूं (Neither Dissatisfied with the Party), न ही सेवानिवृत्त (Nor Retired) । ‘चिंतन शिविर’ पैनल में पार्टी के ‘जी-23’ समूह के नेताओं को तरजीह दिए जाने पर, पार्टी के एक प्रमुख नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं हैं और हमेशा भारत के बहुलवादी विचारधारा में विश्वास करते हैं और साथ ही साथ पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


मनीष तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट किया, न तो नाराज हूं, न ही असंतुष्ट। न थका हूं, न ही सेवानिवृत्त। भारत के बहुलवादी विचार के लिए प्रतिबद्ध लोगों के रूप में हम एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस ने ‘जी-23’ के नेता गुलाम नबी आजाद, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और मुकुल वासनिक जैसे नेताओं को पार्टी के ‘चिंतन शिविर’ का एजेंडा तैयार करने के लिए गठित समितियों में जगह दी है। ‘चिंतन शिविर’ मई में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, किसानों के लिए गठित समिति का नेतृत्व करेंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी का मुख्य फोकस होने जा रहा है, जबकि गुलाम नबी आजाद को राजनीतिक मामलों की समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और मनीष तिवारी अर्थव्यवस्था पर समिति के सदस्य होंगे और वासनिक संगठन पर समिति का नेतृत्व करेंगे।

राजनीतिक मामलों की सबसे महत्वपूर्ण समिति की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। पी चिदंबरम द्वारा आर्थिक मामलों की समिति, सलमान खुर्शीद द्वारा सामाजिक न्याय पर समिति और पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग द्वारा युवा और सशक्तिकरण पर समिति की अध्यक्षता की जाएगी। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस की आर्थिक समिति का सदस्य बनाकर प्रमुखता दी गई है।

Share:

Next Post

कैसे मस्क ने ट्विटर को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

Tue Apr 26 , 2022
सैन फ्रांसिस्को । अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) द्वारा ट्विटर खरीदने में (In Buying Twitter) कैसे दिखाई दिलचस्पी (How Showed Interest) इसको लेकर ट्विटर खरीदने के बाद, टेस्ला के सीईओ का एक पुराना ट्वीट मिला है, जिसमें उन्होंने पांच साल पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की कीमत के बारे में पूछा था। अब ये ट्वीट वायरल […]