बड़ी खबर

मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं – नीतीश कुमार


नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है (They are Not a Candidate for PM’s Post) और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है (They have No Such Desire) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की।


बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा।नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

 

अपनी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान, नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है। उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है।

येचुरी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा। नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की।

Share:

Next Post

भारत की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली: भारत बायोटेक के इंट्रानेजल (नाक के जरिए दी जाने वाली) वैक्सीन को कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पहले बीते 15 अगस्त को कंपनी ने नाक के रास्ते दिए जाने […]